गुरुवार, 23 जनवरी 2014

प्रेम करने पर मिली गैंगरेप करवाने की सजा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के लाभपुर थाना इलाके के सुबलपुर गांव की अदिवासी युवती (20) से सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है।

घटना के बाद हालत गंभीर होने पर पीडिता को पहले लाभपुर अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे सिउड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हैरानी की बात यह है कि 13 आदिवासी युवकों ने सॉलसी सभा में सामूहिक रूप से लिए गए फैसले के बाद युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया।

किसी दूसरे सम्प्रदाय के युवक से प्रेम करने के कारण सॉलिसी सभा ने युवती को कड़ी सजा देने का फैसला किया। युवक से 25 हजार रूपए बतौर जुर्माने की मांग की थी।

गांववाले प्रेम प्रसंग से नाराज थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी बलाई मांडी समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पीडिता ने पुलिस को बताया कि उससे सामूहिक दुष्कर्म करने का फैसला गांव की सॉलसी सभा में किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर जब पुलिस ले जा रही थी तब ग्रामीण पुलिस वैन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने लगे और उन्हें छोड़ने की मांग करने लगे।

घटना की सूचना पाकर पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात पीडिता से सामूहिक बलात्कार हुआ था। उसके परिजनों ने बुधवार को घटना की सूचना लाभपुर थाने को दी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें