हथगोला फटा,फौजी की मौत,दो घायल



बीकानेर। पश्चिम राजस्थान के महाजन फील्ड रेंज में सैन्याभ्यास के दौरान हथगोला फटने से एक सैनिक की मौत हो गई जबकि दो हवलदार घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मैकेनाइज्ड इंफेंट्री यूनिट अंबाला के सैनिक रेंज में सोमवार को सैन्याभ्यास के बाद अपराह्न करीब चार बजे बिना फटे गोलों को एकत्रित करउन्हें निष्क्रिय कर रहे थे इस दौरान अचानक एक गोला फट गया। इससे नायक गौरीशंकर राय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हवलदार एसबी सिंह और एसवी पाटिल गंभीररूप से घायल हो गए।

उन्हें सूरतगढ के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर पाटिल को चंडीगढ़ भेज दिया गया। सेना के सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

टिप्पणियाँ