गुरुवार, 23 जनवरी 2014

आखिर पकड़ी गई जोधपुर की भंवरी देवी

जोधपुर। कांग्रेस के दो दिग्गज नेता जिस भंवरी देवी के चक्कर में आज भी जेल की हवा खा रहे हैं, ये वैसा मामला नहीं है। फिर भी जोधपुर में इन दिनों इस भंवरी देवी का नाम सुर्खियों में है। ये किसी सेक्स स्कैंडल से नहीं जुड़ी हैं, बल्कि धोखाधड़ी के एक मामले में हाल ही गिरफ्तार हुई हैं।
बता दें कि पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में लम्बे समय इस भंवरी देवी को लेकर जोधपुर पुलिस पशोपेश में थी। भंवरी देवी मथानिया से सरपंच हैं और उम्र है 60 वर्ष। आखिर बुधवार को करीब 8 महीने बाद पुलिस ने भंवरी देवी को गिरफ्तार कर ही लिया।

यह था मामला

सरपंच भंवरी देवी पर एक व्यक्ति को गोचर भूमि की एनओसी जारी कर बेचने के आरोप हैं। यह भूमि रामकुटिया गांव में थी और खरीदार था अमराराम नाम का व्यक्ति। अमराराम ने बाद में गोचर भूमि को अपने तीन बेटों के नाम से रजिस्ट्री करवा दी थी।

उल्लेखनीय है कि जोधपुर का ही बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अदालत में 303 गवाहों की सूची तथा सबूत के तौर पर 315 दस्तावेज पेश किए जाने के बाद भी मामला अभी तक सुलझा नहीं हैं। मामले में आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह आदि अन्य आरोपी आज भी जेल की हवा खा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दो साल पहले भंवरी देवी की जिले के बिलाडा कस्बे से अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

1 टिप्पणी: