शनिवार, 25 जनवरी 2014

शर्मनाक। । बाड़मेर गणतंत्र दिवस समारोह कि तयारी में छात्रो का शोषण प्रशासन द्वारा

शर्मनाक। । बाड़मेर गणतंत्र दिवस समारोह कि तयारी में छात्रो का शोषण प्रशासन द्वारा 


बाड़मेर देश मे गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरो पर है और गणतंत्र दिवस की तैयारियां बाड़मेर जिले मे भी जोरो पर है इस तैयारियां को लेकर जिला प्रशासन मुल भावना ही भूल गये। और बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम मे चल रही तैयारी मे नन्हे बच्चो के हाथो से मजदूरी करवाई जा रही है। आप स्वंय फुटेज मे किस तरह से बच्चे लाईने खींचने का काम कर रहे है और बच्चो को गाईड करता प्रधानाध्यापक कैमरे के सामने खबर नही प्रसारित करने की मिन्नते मांग रहा है। और प्रशासन के आला अधिकारी की मौजुदगी मे किस तरह बच्चो से काम करवाया जा रहा है। जिन हाथो मे बाल मजदूरी को रोकने का जिम्मा है वही अधिकारी किस तरह अपनी कर्तव्य भूलकर गणतंत्र के दिन कार्य करवा रहे है। गौरतलब है प्रशासन के सारे अधिकारी इन बच्चो को काम करते हुए मजे से देख रहे थे। जब मिडिया टीम पहुंची और इस दृश्य को कैद किया तो प्रशासनिक अधिकारियो ने बच्चो को वहां से भगा दिया। जब इस संबध मे वहां मौजुद प्रशासनिक अधिकारियो से बात की तो किसी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देना उचित नही समझा। अब देखने वाली बात यह होगी की क्या उच्चाधिकारी गणतंत्र दिवस पर बच्चो से काम करवाने वाले अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही अमल मे लायेगा या नही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें