बुधवार, 22 जनवरी 2014

देह व्यापार से जुड़े कारोबारी की संपति जब्त

पटना। बिहार में अधिकारियों और कर्मचरियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपतियों को जब्त करने में सफलता मिलने के बाद राज्य में पहली बार देह व्यापार में संलिप्त एक व्यक्ति की संपति जब्त की गई है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत बेगूसराय के सुरेश नट की चल-अचल संपति जब्त कर ली है। अपर पुलिस महानिदेशक रवीन्द्र कुमार ने बुधवार को बताया कि नट पर देह व्यापार के दो मामले दर्ज हैं। इसके जरिए उसने लाखों की संपति अर्जित की है। नट के पूर्णिया और बेगूसराय में भी मकान हैं, जबकि सीतामढ़ी में एक भूखंड है।

उन्होंने बताया कि बेगूसराय के बखरी स्थित नट के बैंक खाते में जमा पांच लाख रूपये समेत कई बैंक खातों को सील कर दिया गया है। एक अनुमान के मुताबिक नट के पास से 30 लाख से ज्यादा की संपति जब्त की गई है।

उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कई अपराधियों, अवैध शराब कारोबारियों और पत्थर माफियाओं की संपति जब्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को प्रस्ताव भेजा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें