गुरुवार, 16 जनवरी 2014

सेक्‍स रैकेट की खबर पर सोमनाथ भारती ने मारा छापा, पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली सरकार में कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के विवादित नेता सोमनाथ भारती ने अपने सहयोगियों के साथ बुधवार देर रात मालवीय नगर स्थित खिरकी एक्‍सटेंशन में छापा मारा। उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें सूचना मिली थी कि यहां सेक्‍स रैकेट और नशीली दवाओं का धंधा होता है। इस छापे में विदेशी महिलाओं सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं सोमनाथ भारती ने इस छापे में दिल्‍ली पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाया। इस छापे को लेकर सोमनाथ भारती की पुलिस के साथ काफी बहस हुई। यह क्षेत्र कानून मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में आता है। इस छापे के बाद सोमनाथ भारती के समर्थकों ने मालवीय नगर थाने पर जमकर हंगामा किया।
सेक्‍स रैकेट की खबर पर सोमनाथ भारती ने मारा छापा, पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप
भारती और उनके सहयोगियों ने बताया कि यहां होने वाले गैरकानूनी धंधे में विदेशी लोग भी शामिल हैं और पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। छापे के बाद सोमनाथ भारती ने बताया कि मालवीय नगर पुलिस स्‍टेशन एसएचओ विजय पाल वहां आए और बिना कोई कार्रवाई किए चले गए। इस पर दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही।सोमनाथ भारती ने कहा कि यहां रहने वाले लोगों की शिकायत थी कि इस क्षेत्र में सेक्‍स रैकेट और नशीली दवाओं का धंधा चलता है और इसमें नाइजीरिया के लोग भी शामिल हैं। इससे यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। इस शिकायत पर उन्‍होंने यहां छापा मारा था।

कानून मंत्री ने कहा कि स्‍थानीय लोगों के मुताबिक यहां काफी संख्या में ऐसी युवतियां रहती हैं, जो सेक्‍स रैकेट में शमिल हैं। उन्‍होंने कहा कि छापे से पहले हमने पुलिस को सूचित किया था। उन्‍होंने पुलिस पर देरी से आने और छापा मारने से मना कर देने का आरोप लगाया। उन्‍होंने दिल्‍ली पुलिस पर उनकी बात न सुनने का भी आरोप लगाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें