सोमवार, 13 जनवरी 2014

नकली नोट ले जा रहे थार यात्री को पकड़ा


नकली नोट ले जा रहे थार यात्री को पकड़ा



बाड़मेर भारत-पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस के एक यात्री को नकली नोट के साथ मुनाबाव में गिरफ्तार किया। जीआरपी पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ में जुटी है।

जीआरपी के अनुसार शनिवार को पाक के कराची से भारत लौट रहे पोरबंदर(गुजरात) निवासी एमडी रहमान रफीक खोखर के कब्जे से एक हजार के चार नकली नोट मिले। खोखर के साथ उसकी मां बसरा, पत्नी आरिफा, बेटा आमिर एवं बेटी माहिन भी यात्रा कर रहे थे। मुनाबाव स्टेशन पर जोधपुर के लिए टिकट लेने के दौरान युवक के पास नकली नोट पकड़ में आए। इससे पहले इमिग्रेशन व कस्टम जांच में युवक नकली नोट से बच निकला। ऐसे में जांच एजेंसियों पर भी सवाल उठने लगे है। इस पहले भी नकली नोट जोधपुर तक पहुंचने का मामला प्रकाश में आया था। खोखर इससे पहले भी दो बार पाक की यात्रा कर चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें