जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई में फिर से एक पटवारी रिश्वत लेते पकड़ा गया। ताजा मामला पटवार हल्का फोलाई (बूंदी) का है। यहां के पटवारी को पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते गुरूवार को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि ब्यूरो की ओर से रिश्वतखौर कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ने की कार्रवाई में अब तक सौ से भी अधिक पटवारी गिरफ्त में आ चुके हैं।
ब्यूरो महानिरीक्षक स्मिता श््रीवास्तव ने बताया कि परिवादी शिवराज गुर्जर निवासी गोठडा,तहसील केसोरायपाटन जिला बूंदी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिताजी करीब 22 बीघा जमीन पर काफी सालों से खेती करते रहे हैं।
इस भूमि को उसके भाई पुष्पचन्दा व देशराज एवं स्वयं के नाम खाते में दर्ज कराने की एवज में पटवार हल्का फोलाई(अतिरिक्त चार्ज गोठडा) जिला बूंदी के पटवारी चतुरभुज ने पन्द्रह हजार रूपए की रिश्वत की मांग की है। ब्यूरो टीम बूंदी ने पटवारी चतुरभुज को पांच हजार रूपए की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों पटवार हल्का से गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि ब्यूरो की ओर से रिश्वतखौर कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ने की कार्रवाई में अब तक सौ से भी अधिक पटवारी गिरफ्त में आ चुके हैं।
ब्यूरो महानिरीक्षक स्मिता श््रीवास्तव ने बताया कि परिवादी शिवराज गुर्जर निवासी गोठडा,तहसील केसोरायपाटन जिला बूंदी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिताजी करीब 22 बीघा जमीन पर काफी सालों से खेती करते रहे हैं।
इस भूमि को उसके भाई पुष्पचन्दा व देशराज एवं स्वयं के नाम खाते में दर्ज कराने की एवज में पटवार हल्का फोलाई(अतिरिक्त चार्ज गोठडा) जिला बूंदी के पटवारी चतुरभुज ने पन्द्रह हजार रूपए की रिश्वत की मांग की है। ब्यूरो टीम बूंदी ने पटवारी चतुरभुज को पांच हजार रूपए की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों पटवार हल्का से गिरफ्तार कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें