महाराष्ट्र में हाल ही में पारित हुए जादू-टोना कानून के तहत पहला मामला पुणे में दर्ज हुआ है. पुणे पुलिस ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया है जिस पर आरोप है कि उसने एक महिला को उसके पति की बीमारी दूर करने के बहाने बिना कपड़ों के पूजा करने को कहा था. बताया जाता है कि मौलवी ने महिला को तीन लाख रुपये देने का वादा भी कहा था.
महिला कि मां ने पुलिस में शिकायत कर दी, जिसके बाद जादू-टोना कानून के तहत मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुणे के विश्रांतवाड़ी इलाके में रहने वाले आरोपी मौलवी का नाम सैयद आलम है, पीड़ित महिला के पति को टीबी की बीमारी है. एक महिला के जरिए वह आरोपी मौलवी के संपर्क में आई थी.
आरोप है कि मौलवी ने महिला की मां से कहा कि अगर तुम्हारी बेटी बिना कपड़ों के एक कमरे में पूजा करेगी तो पति की बीमारी दूर होगी और 3 लाख रुपये भी मिलेंगे.
पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस मौलवी ने और महिलाओं के साथ भी ऐसा बर्ताव किया है या उसके कुछ सहयोगी हैं या नहीं?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें