बिना कपड़ों के की शादी!

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक अजब शादी से हंगामा मच गया। दरअसल दूल्हे बने लड़के और दुल्हन बनी लड़की ने अपने सारे कपड़े उतारकर यह शादी की। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला।दरअसल हुआ यूं कि सैन फ्रांसिस्को के सिटी हॉल के पास एक जोड़ा शादी के लिए पहुंचा। दोनों ने शादी की रस्म से पहले कपड़े उतार दिए। यह नजारा देखते ही वहां मजमा लग गया...यह सब 'पब्लिक न्यूडिटी' को बैन करने के खिलाफ किया गया।
दुल्हन बनी लड़की ने बताया कि न्यूडिटी बैन के खिलाफ प्रदर्शन के लिए उन्होंने इस तरह शादी करने का तरीका चुना। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि सैन फ्रांसिस्को के लोग इस मुद्दे पर मेरे साथ हैं।यह शादी यूनिवर्सल लाइफ चर्च के ऐक्टिविस्ट जॉर्ज डेविस ने कराई। उन्होंने पवित्र किताब से तुरंत कुछ शब्द पढ़कर इसे संपन्न कराया। लेकिन शादी के ठीक बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई।दोनों की इस हरकत के हैरान पुलिस ने उन्हें चादर से ढक दिया। दोनों को गिरफ्तार कर अलग-अलग गाड़ियों से ले जाया गया।

हालांकि मौके पर मौजूद दोनों के समर्थक उनकी इस हरकत की तारीफ करते मिले। उनमें से एक ने कहा, 'वे गजब की चीज कर रहे थे। इससे कोई भी आहत नहीं था।'

टिप्पणियाँ