शुक्रवार, 20 दिसंबर 2013

मैच के दौरान सीने पर लगी गेंद, पाकिस्तानी क्रिकेटर की मौत



बल्लेबाजी के दौरान सीने पर गेंद लगने के कारण पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी जुल्फिकार भट्टी की मौत हो गई. 22 साल के भट्टी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जारी बेगम खुर्शीद मेमोरियल ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे.

बुधवार को मैच के दौरान भट्टी ने पुल शॉट का प्रयास किया लेकिन वह चूक गए. गेंद उनके सीने पर लगी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं सके.

वेबसाइट क्रिकइंफो ने जिला क्रिकेट सचिव अयाज महमूद के हवाले से लिखा है, 'यह हमारे और हर किसी के लिए दुख का समाचार है. जिला प्रशासन ने शोक में सुक्कुर जिले में सभी तरह की खेल गतिविधियों पर तीन दिनों की रोक लगा दी है.'

महमूद ने कहा कि सीने पर गेंद लगने से ठीक पहले भट्टी बिल्कुल स्वस्थ थे. गेंद लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का हर एक प्रयास किया लेकिन ऐसा लगता है कि पिच पर उनकी मौत हो चुकी थी.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें