शनिवार, 14 दिसंबर 2013

भारद्वाज राज्य के नये पुलिस महानिदेषक , कार्यभार सम्भाला

भारद्वाज राज्य के नये पुलिस महानिदेषक
महानिदेषक का कार्यभार सम्भाला

जयपुर, 13 दिसम्बर। भारतीय पुलिस सेवा के 1977 बैच के अधिकारी श्री ओमेन्द्र भारद्वाज ने आज राजस्थान पुलिस के महानिदेषक पद का कार्यभार सम्भाल लिया है। राज्य सरकार ने इस संबंध मंे आज आदेष जारी किये हैं।
श्री भारद्वाज ने राजस्थान एवं केन्द्र सरकार में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। श्री भारद्वाज ने महानिदेषक,जेल, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पदों के साथ ही अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस,मुख्यालय, आयोजना एवं कल्याण, आसूचना(एस.एस.बी.), पुनर्गठन एवं तकनीकी के महत्वपूर्ण पदों पर कुषलतापूर्वक कार्य किया है।
उन्होंने महानिरीक्षक पुलिस,आयोजना एवं कल्याण,सीआईडी(अपराध षाखा), भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पदों के अलावा उप महानिरीक्षक पुलिस रेंज कोटा, अजमेर व जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर,झंुझुनू,चित्तौड़गढ़,सीआईडी(अपराध षाखा), जयपुर,टोंक एवं कमाण्डेंट,आठवीं बटालियन,आर.ए.सी.(आई.आर.) अगरतला पद पर कार्य किया है।
श्री भारद्वाज केन्द्र सरकार में इंटेलीजेंस ब्यूरो,नई दिल्ली में सहायक निदेषक एवं सहायक पुलिस अधीक्षक,उदयपुर तथा राजस्थान पुलिस अकादमी,जयपुर में भी पदस्थापित रहे हैं।
पुलिस मुख्यालय स्थित महानिदेषक कार्यालय के उनके कक्ष में श्री भारद्वाज को अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस सर्वश्री पी.के.व्यास,मनोज भट्ट, कपिल गर्ग, मेघ चन्द मीणा,यू.आर.साहू, के.नरसिंहा राव, बी.एल.सोनी निदेषक,राजस्थान पुलिस अकादमी,टी.एल.मीणा,एम.एल.लाठर, महानिरीक्षक पुलिस सर्वश्री राजेष निर्वाण, टी. गुइटे, जयपुर पुलिस आयुक्त श्री भूपेन्द्र कुमार दक,उप महानिरीक्षक पुलिस सर्वश्री हवा सिंह घुमरिया, विषाल बंसल,विपिन कुमार पाण्डे,गुरू चरण राय, आलोक वषिष्ठ,डा. बी.एल.मीणा,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त,जयपुर गिर्राज मीणा के अलावा पुलिस अधीक्षक सर्वश्री हिंगलाज दान,औम प्रकाष,अमनदीप,महेन्द्र सिंह,विकास कुमार, मदन मेघवाल,बहादुर सिंह राठौड़ एवं श्रीमती परमज्योति ने महानिदेषक पुलिस पदासीन होने पर हार्दिक बधाईयां दी।
उल्लेखनीय है कि श्री भारद्वाज 29 अक्टूब,2013 से कार्यवाहक पुलिस महानिदेषक के रूप में कार्य कर रहे थे। श्री हरीष मीना, पुलिस महानिदेषक 28 अक्टूबर,2013 से 13 दिसम्बर,2013 तक अवकाष पर थे।

1 टिप्पणी: