गुरुवार, 5 दिसंबर 2013

सिंधी कैंप थाने का एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरूवार सुबह राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप थाने के एएसआई को छह हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। पकड़े गए एएसआई गणेश नारायण ने लूट के आरोपी की रिमांड नहीं लेने के बदले रिश्वत मांगी थी। सिंधी कैंप थाने का एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक बजरंग सिंह ने बताया कि सिंधी कैंप थाने के एएसआई गणेश नारायण के विरूद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी। एएसआई ने पिछले दिनों लूट के मामले में फरार आरोपी गोल्डी सिंह को गिरफ्तार किया था। मामले में एएसआई ने गिरफ्तार आरोपी की रिमांड नहीं लेने व जब्ती नहीं दिखाने की एवज में 10 हजार रूपए की मांग की थी।

इस पर गोल्डी की मां मंजीत कौर ने एसीबी में शिकायत की। छह हजार रूपए गुरूवार को लेना तय हुआ था। एएसआई ने जैसे ही छह हजार रूपए लिए, एसीबी ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें