गुरुवार, 5 दिसंबर 2013

रामगढ़ में खुले बाजार

रामगढ़। रामगढ़ में बुधवार सुबह बाजार खुल गए और दिन चढ़ने के साथ ही चहल-पहल बढ़ गई। हालांकि अभी भी शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिसकर्मिययो का पहरा बना हुआ है। कस्बे के मुख्य बाजार सहित समस्त चौराहों पर पुलिस की ओर से गश्त की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामगढ़ में डेरा डाले हुए हैं, वही भारी संख्या मे जाब्ता तैनात किया हुआ है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की ओर से दबिश दी जा रही है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
घटना के दो दिन बाद बाजार तो खुल गए लेकिन चर्चाओं का दौर जारी है। बुधवार को मुख्य बाजार, बस स्टैण्ड, तनोट सड़क मार्ग पर स्थित सभी दुकानें खुल गई और लोग रोज की तरह खरीददारी करते दिखे। गौरतलब है कि रामगढ़ में दो दिन पूर्व नहरी भूमि विवाद को लेकर एक युवक पर कुछ लोगो की ओर से किए गए हमले के बाद तनाव बढ़ गया था और लोग दहशत मे थे। कस्बे मे बुधवार को आम दिनो की तरह बाजार खुले, लेकिन लोगों मे कुछ भय भी दिखा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें