बीकानेर। जिला कलक्टर आरती डोगरा शुक्रवार को विशिष्ट न्यायाधीश एनआई एक्ट मामलात की अदालत में पेश हुई और बयान दिए। इस अदालत में राज्य बनाम पोकरराम शीष्ाüक से अवैध हथियार प्रकरण विचाराधीन है। नाल पुलिस को पिछले साल अवैध हथियार प्रकरण में अभियोग चलाने की स्वीकृति जिला कलक्टर ने दी थी। सहायक लोक अभियोजक किशनलाल छींपा ने इसीक्रम में उनके बयान अदालत में कराए।
वरिष्ठ आईपीएस घुमरिया अदालत में पेश
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी व बीकानेर के पूर्व पुलिस अधीक्षक हवासिंह घुमरिया शुक्रवार को सेशन न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण मामलात की अदालत में पेश हुए। इस अदालत में हवलदार जब्बरसिंह के खिलाफ 2008 से रिश्वत प्रकरण विचाराधीन है। बीकानेर एसपी रहते घुमरिया ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को हवलदार के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी दी थी। सहायक निदेशक अभियोजन परमेश्वर लाल बेरवाल ने इसीक्रम में घुमरिया के बयान कराए।
वरिष्ठ आईपीएस घुमरिया अदालत में पेश
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी व बीकानेर के पूर्व पुलिस अधीक्षक हवासिंह घुमरिया शुक्रवार को सेशन न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण मामलात की अदालत में पेश हुए। इस अदालत में हवलदार जब्बरसिंह के खिलाफ 2008 से रिश्वत प्रकरण विचाराधीन है। बीकानेर एसपी रहते घुमरिया ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को हवलदार के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी दी थी। सहायक निदेशक अभियोजन परमेश्वर लाल बेरवाल ने इसीक्रम में घुमरिया के बयान कराए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें