शिव उपखंड पशुओं के साथ पानी पिने को मजबूर है जनता
बाड़मेर जिले के शिव उपखंड के खारची ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम कुम्हारों की ढाणी के वासिंदे स्वच्छ पेयजल के लिए किसी फ़रिश्ते का इंतजार कर रहे है। अल्पसंख्यक बहुल इस ग्राम में 70 - 80 परिवार निवास करते है। पूर्व भाजपा शासन काल में यहा पर पेयजल के लिए होदी का निर्माण किया गया था लेकिन अब वो जीर्ण शीर्ण अवस्था में है हरसानी से मगरा के लिए जा रही पानी की पाइप लाइन को तोड़ कर गुली बनाई गयी है, जहा पर पाइप लाइन से पानी निकल कर इक्कठा होता है उसी पानी को यहाँ के वासिंदे पिने के लिए उपयोग में लाते है और उसी पानी को यह के जानवर भी पी कर अपनी प्यास बुझाते है।
... और यहाँ हो रहा पानी बर्बाद
ग्राम पंचायत ताणु मानजी के राजस्व ग्राम सोलंकीया की बस्ती से 3 - 4 कि. मी. दूर निर्जन जगह पर बनी इस पानी की होदी से प्रतिदिन सैकड़ो लीटर पानी ऐसे ही बह कर बर्बाद हो रहा है।
बाड़मेर जिले के शिव उपखंड के खारची ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम कुम्हारों की ढाणी के वासिंदे स्वच्छ पेयजल के लिए किसी फ़रिश्ते का इंतजार कर रहे है। अल्पसंख्यक बहुल इस ग्राम में 70 - 80 परिवार निवास करते है। पूर्व भाजपा शासन काल में यहा पर पेयजल के लिए होदी का निर्माण किया गया था लेकिन अब वो जीर्ण शीर्ण अवस्था में है हरसानी से मगरा के लिए जा रही पानी की पाइप लाइन को तोड़ कर गुली बनाई गयी है, जहा पर पाइप लाइन से पानी निकल कर इक्कठा होता है उसी पानी को यहाँ के वासिंदे पिने के लिए उपयोग में लाते है और उसी पानी को यह के जानवर भी पी कर अपनी प्यास बुझाते है।
... और यहाँ हो रहा पानी बर्बाद
ग्राम पंचायत ताणु मानजी के राजस्व ग्राम सोलंकीया की बस्ती से 3 - 4 कि. मी. दूर निर्जन जगह पर बनी इस पानी की होदी से प्रतिदिन सैकड़ो लीटर पानी ऐसे ही बह कर बर्बाद हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें