कोलकाता। एक जुआरी ने पहले अपनी 13 साल की बेटी को जुए में दांव पर लगाया और फिर हारने के बाद पड़ोसी के साथ उसकी शादी कर दी। ये चौंकाने वाली घटना पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कृष्णापुर-बुरीतला गांव की है।
मासूम बच्ची के जुआरी पिता ने एक दिसंबर को स्थानीय युवक सुकुमार मंडल के साथ जुआ खेलना शुरू किया। सब कुछ हारने के बाद उसने अपनी बच्ची को दांव पर लगा दिया और हार गया।
इसके बाद दोनों परिवारों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी। शादी की तारीख 22 जनवरी तय की गई जबकि 9 दिसंबर को हुई सगाई में गांव के लोगों और रिश्तेदारों ने हिस्सा लिया।
अपने से दोगुनी उम्र के व्यक्ति से सगाई होने और शादी की तारीख पक्की होने के बाद 8वीं कक्षा की छात्रा और 13 साल की बच्ची ने स्कूल जाना बंद कर दिया। हबीबपुर के बीडीओ अर्नब रॉय ने कहा कि एक टीम बांग्लादेश सीमा पर स्थित कृष्णापुर गांव भेजी गई है। ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।
उन्होंने कहा कि कमेटी शुक्रवार को उनसे मिलेगी। बच्चों के लिए काम करने वाली गैरसरकारी संस्था हिल्डलाइन के सदस्य भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बीडीओ ने इसके साथ ही सोशल वेलफेयर ऑफिसर को सूचित कर दिया है। बीडीओ ने कहा कि शादी रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
रॉय ने कहा कि घटना के पीछे अशिक्षा एक अहम वजह है। हम कोशिश करेंगे कि दोनों परिवारों को बाल विवाह के बारे में बता सकें। यह समझाने की कोशिश करेंगे कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है।
मासूम बच्ची के जुआरी पिता ने एक दिसंबर को स्थानीय युवक सुकुमार मंडल के साथ जुआ खेलना शुरू किया। सब कुछ हारने के बाद उसने अपनी बच्ची को दांव पर लगा दिया और हार गया।
इसके बाद दोनों परिवारों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी। शादी की तारीख 22 जनवरी तय की गई जबकि 9 दिसंबर को हुई सगाई में गांव के लोगों और रिश्तेदारों ने हिस्सा लिया।
अपने से दोगुनी उम्र के व्यक्ति से सगाई होने और शादी की तारीख पक्की होने के बाद 8वीं कक्षा की छात्रा और 13 साल की बच्ची ने स्कूल जाना बंद कर दिया। हबीबपुर के बीडीओ अर्नब रॉय ने कहा कि एक टीम बांग्लादेश सीमा पर स्थित कृष्णापुर गांव भेजी गई है। ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।
उन्होंने कहा कि कमेटी शुक्रवार को उनसे मिलेगी। बच्चों के लिए काम करने वाली गैरसरकारी संस्था हिल्डलाइन के सदस्य भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बीडीओ ने इसके साथ ही सोशल वेलफेयर ऑफिसर को सूचित कर दिया है। बीडीओ ने कहा कि शादी रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
रॉय ने कहा कि घटना के पीछे अशिक्षा एक अहम वजह है। हम कोशिश करेंगे कि दोनों परिवारों को बाल विवाह के बारे में बता सकें। यह समझाने की कोशिश करेंगे कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें