सोमवार, 16 दिसंबर 2013

राज वेस्ट प्लांट में बोलेरो पलटी 12 घायल ,सुरक्षा नियम ताक पर

राज वेस्ट प्लांट में बोलेरो पलटी 12 घायल ,सुरक्षा नियम ताक पर
 

बाड़मेर जिले में निजी कम्पनियो में सुरक्षा नियमो को ताक पर रखकर
चंद रूपए बचाने के चककर में किस तरह अपने कर्मचारियो जान के साथ खिलवाड़
किया जा रहा है जिसके चलते आज भादरेश पॉवर प्लांट से लैबर व चोकीदारो को
लेकर बाड़मेर की तरफ आ रही बोलेरो गाड़ी पलटने से एक दर्जन लोग घायल हो
गये। इस गाड़ी में क्षमता से अधिक लोग सवार होने के कारन यह हादसा हुआ
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को
तुरन्त राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरो ने इलाज शुरु किया। वही
दो लोगो की हालत गंभीर होने पर उन्हे जोधपुर रैफर कर दिया। पुलिस के
अनुसार भादरेश पॉवर प्लांट से चोकीदार व लैबर एक बोलेरो मे सवार होकर
बाड़मेर की तरफ आ रहे थे अचानक बोलेरो पलटने से एक दर्जन लोग घायल हो गये
जिन्हे तुरन्त राजकीय चिकित्सालय लाये जहां पर दो लोगो की हालत गंभीर
होने के कारण जोधपुर रैफर कर दिया गया है। बाकी घायलो को प्राथमिक उपचार
के बाद छुट्टी दे दी गई है और बोलेरो ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज कर
जांच की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें