रियाद। एक दुल्हन द्वारा अपनी सुहागरात का वीडियो बनाना उस इतना भारी पड़ गया कि दूल्हे ने उसें तलाक तक दे दिया। पति द्वारा पत्नी को तलाक देने की वजह वीडियो बनाना नहीं था बल्कि उसका ऑनलाइन वायरल हो जाना था। अपनी सुहागरात का वीडियो बनाने वाले यह दुल्हन रियाद की रहने वाली है।
दरअसल अपनी सुहागरात का वीडियो इस महिला ने बिना अपने पति को बताए बनाया था। दोनों सुहागरात मनाने के लिए एक होटल में रूक हुए थे। जिसमें पत्नी ने पहले से ही कैमरा लगा दिया था। करीब एक घंटे का वीडियो बना जिसमें सारी घटना शूट हो चुकी थी।
लेकिन गलती यहां हो गई कि दूसरे दिन सवेरे जाते वक्त दुल्हन छुपाया हुआ कैमरा साथ ले जाना भूल गई और यह होटल के एक कर्मचारी के हाथ लग गया। होटल कर्मचारी ने यह वीडियो देखने के बाद ऑनलाइन पोस्ट कर दिया जो कुछ ही देर में वायरल हो गया।
इस घटना से व्यथीत पति ने अपनी पत्नी को यह कहते हुए तलाक दे दिया कि पत्नी ने उसकी प्राइवेसी का हनन किया है।
दरअसल अपनी सुहागरात का वीडियो इस महिला ने बिना अपने पति को बताए बनाया था। दोनों सुहागरात मनाने के लिए एक होटल में रूक हुए थे। जिसमें पत्नी ने पहले से ही कैमरा लगा दिया था। करीब एक घंटे का वीडियो बना जिसमें सारी घटना शूट हो चुकी थी।
लेकिन गलती यहां हो गई कि दूसरे दिन सवेरे जाते वक्त दुल्हन छुपाया हुआ कैमरा साथ ले जाना भूल गई और यह होटल के एक कर्मचारी के हाथ लग गया। होटल कर्मचारी ने यह वीडियो देखने के बाद ऑनलाइन पोस्ट कर दिया जो कुछ ही देर में वायरल हो गया।
इस घटना से व्यथीत पति ने अपनी पत्नी को यह कहते हुए तलाक दे दिया कि पत्नी ने उसकी प्राइवेसी का हनन किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें