इस्लामाबाद। एक ड्रोन हमले में शुक्रवार को हकीमुल्ला मेहसूद के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी तालिबान ने शनिवार को खान सैयद सजना उर्फ खालिद को तालिबान का नया प्रमुख नियुक्त किया है।
डॉन के अनुसार पाकिस्तानी तालिबान परिषद की एक बैठक में खान सैयद सजना को मेहसूद का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया।
खबरों में कहा गया है कि सैयद (36 वर्ष) 2012 में बान्नू जेल तोड़ने की घटना का सूत्रधार था। इस हमले में तालिबान ने 400 कैदियों को मुक्त करा लिया था।
खुफिया जगह पर हुई बैठक में लगभग सभी सदस्य मौजूद थे। एक अधिकारी ने पहले बताया था कि सजना पढ़ा लिखा नहीं है और न ही उसे कोई औपचारिक धार्मिक ज्ञान मिला। हालांकि, उसे अफगानिस्तान में लड़ने का अनुभव है।
तालिबान प्रमुख बनने से पहले सजना दक्षिण वजीरिस्तान तालिबान का प्रमुख था। बैठक में सजना सहित चार नामों पर विचार किया गया था।
डॉन के अनुसार पाकिस्तानी तालिबान परिषद की एक बैठक में खान सैयद सजना को मेहसूद का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया।
खबरों में कहा गया है कि सैयद (36 वर्ष) 2012 में बान्नू जेल तोड़ने की घटना का सूत्रधार था। इस हमले में तालिबान ने 400 कैदियों को मुक्त करा लिया था।
खुफिया जगह पर हुई बैठक में लगभग सभी सदस्य मौजूद थे। एक अधिकारी ने पहले बताया था कि सजना पढ़ा लिखा नहीं है और न ही उसे कोई औपचारिक धार्मिक ज्ञान मिला। हालांकि, उसे अफगानिस्तान में लड़ने का अनुभव है।
तालिबान प्रमुख बनने से पहले सजना दक्षिण वजीरिस्तान तालिबान का प्रमुख था। बैठक में सजना सहित चार नामों पर विचार किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें