आंध्र प्रदेश: आ रहा है 'हेलेन' तूफान, 9 जिलों में हाई अलर्ट
नई दिल्ली, 22 नवम्बर 2013
9 जिलों में अलर्ट
महातूफान 'पिलिन' के जख्म अभी भरे नहीं हैं कि एक और तूफान दस्तक देने लगा है. बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवातीय तूफान 'हेलेन' आज दोपहर या शाम तक प्रदेश के तटीय इलाकों से टकरा सकता है.
तूफान के टकराने के समय हवाओं की गति 100 से 110 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. खतरे को देखते हुए 9 जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
मंगलयान ने भेजी यह तस्वीर
तूफान कृष्णा जिले के मछलीपुरम तट की ओर बढ़ रहा है. तूफान के टकराने के बाद भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. इससे नदियों का जलस्तर भी बढ़ जाएगा और निचले इलाकों में पानी भर जाएगा. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन हालात पर निगरानी रखे हुए है. वहां एनडीआरएफ की 18 टीमें लगाई गई हैं.खास बात यह है कि हेलेन की यह तस्वीर हाल ही में अंतरिक्ष भेजे गए भारत के मंगलयान ने मुहैया कराई है. इसरो के सूत्रों के मुताबिक, यह तस्वीर मंगलवार दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर ली गई.
मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में जाने से पूरी तरह मना किया है. समुद्र के किनारे झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.
मैच पर भी पड़ेगा असर!
हेलेन का असर भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां 24 नवंबर को होने वाले दूसरे वनडे मैच पर भी पड़ सकता है. तूफान चेतावनी केंद्र के मुताबिक, दक्षिण और उत्तरी तटीय जिलों में भारी बारिश की आशंका है और विशाखापत्तनम में तो पहले से ही बारिश हो रही है.
क्रिकेट फैन्स को उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिन बहुत ज्यादा बारिश नहीं होगी और मैच पर असर नहीं पड़ेगा. हालांकि भारी बारिश होने की स्थिति में वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की सुविधाएं नाकाफी रह सकती हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें