शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2013

वर्जिन गर्ल्स की ऑनलाइन नीलामी कर रही हैं गैंग्स

कोलम्बिया। कच्ची बस्तियों से शानदार कपड़े, कोकीन और पैसे का लालच देकर कुंआरी लड़कियों को यहां की ड्रग गैंग अपनी गिरफ्त में ले रही हैं और बाद में विदेशी पर्यटकों और ड्रग माफिया को ऑनलाइन नीलाम किया जा रहा है।वर्जिन गर्ल्स की ऑनलाइन नीलामी कर रही हैं गैंग्स
खबरों के अनुसार कोलम्बिया की कई गैंग इस धंधे में लिप्त हैं। गैंग के लोग किशोर आयु की बçच्चयों को स्टाईलिश कपड़े, पैसे और कोकीन का लालच देकर अपने कब्जे में कर लेते हैं। एक बार गैंग में आने के बाद इन्हें बेहद कड़ी निगरानी में कैद रखते हैं। इन कुंआरियों को विदेशी पर्यटकों और ड्रग माफिया को ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से बेच दिया जाता है।

डेढ़ लाख में होती हैं नीलाम
विश्वस्त क्लाइंट्स को ऑनलाइन नीलामी से पहले अधिकतम 60 युवतियों की फोटो सहित अन्य विवरण छपी बुकलेट अथवा ऑनलाइन विवरण सूची दी जाती है। ग्राहकों को ऑनलाइन साइट पर यह विवरण देखने के लिए सीक्रेट पिन नंबर दिया जाता है। इस ऑनलाइन नीलामी में एक कुंआरी किशोरी की कीमत अधिकतम डेढ़ लाख रूपए तक होती है। नीलामी हो जाने के बाद वेबसाइट को बंद कर दिया जाता है और बुकलेट नष्ट कर दिए जाते हैं।

सामूहिक सेक्स पार्टी में होती हैं पेश
द इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक कोलम्बिया का अंडरवर्ल्ड डॉन पाब्लो एस्कोबार कुंआरी किशोरियों का शौकीन है। मेडेलिन में किशोरियों को पाब्लो की ओर से आयोजित सामूहिक सेक्स पार्टियों में पेश करने की प्रचलन हैजो आज भी जारी है। ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार इसी इलाके का है। कभी ड्रग माफिया की खूनी लड़ाईयों के लिए बदनाम रहा मेडेलिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते एक विकासशील शहर बन गया है। खूबसूरत महिलाओं के लिए जाने वाले कोलम्बिया में वेश्यावृति को लेकर कमजोर कानून का फायदा उठाते हुए माफिया ने सेक्स टूरिज्म नया धंधा बना लिया है।

और फिर बन जाती हैं वेश्या
इस गंदे धंधे को उजागर करने पर काम कर रहे एक एनजीओ के निदेशक का कहना है कि इन लड़कियों का यह पहला सेक्स अनुभव होता है। इसके बाद ये एक-एक कर कई लोगों को पेश की जाती है और अंतत: वेश्या बन जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें