बुधवार, 30 अक्टूबर 2013

बायतु पुलिस कि कार्यवाई अवेध शराब बरामद

बायतु पुलिस कि कार्यवाई अवेध शराब बरामद 

जगदिश सैन पनावड़ा


बाड़मेर जिले के बायतु थाना अर्तगत ग्राम पंचायत बोड़वा की शरहद मेँ मुखबीर से मिली जानकारी के अनुसार मांगिलाल मेगवाल के खेत पर बायतु पुलिस थाने कि टीम ने दबीश दे कर खेत कि तलाशी के दौरान खेत से पाँच कार्टन हरीयाणा निर्मित शराब व पेँतीस बोतल बियर हरीयाणा निर्मित अवैध शराब बरामद कि इस दौरान आरोपी कि ढाणी मेँ दबीश लेकिन आरोपी अपने परिवार के साथ फरार हो गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस कि कार्यवाई जारी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें