शनिवार, 19 अक्टूबर 2013

कलयुगी मां-बाप की शर्मनाक हरकत

बीजिंग। चीनीयों को अक्सर सरेआम बेहुदा हरकतें करते हुए आप ने बहुत बार सुना होगा लेकिन एक चीनी दंपती की इस हरकत के बारे में सुनकर एकबारगी तो आप यकीन नहीं कर पाऎंगे। लोग अपने शौकों को पूरा करने के लिए चोरी करते हैं , डाका डालते है या और भी न जाने क्या क्या लेकिन इस चीनी दंपती ने तो अपनी नवजात बच्ची को ही बेच डाला।
इस कलयुगी चीनी दंपती, जिनके कि पहले से दो संताने थीं, ने अपनी तीसरी संतान, जो कि एक बच्ची थी, को उसके होने से पहले ही 5 लाख रूपए में बेच दिया। इन रूपयों का इस्तेमाल उन्होने महंगे आइफोन, स्पोर्ट शूज और कई तरह के महंगे सामान खरीदने के लिए किया। इस दंपती का कहना है कि वह बेरोजगार होने की वजह से अपनी तीसरी संतान का खर्चा वहन नहीं कर सकते थे।

इस दंपती ने अपनी इस संतान की ऑनलाइन बोली लगाई और उसके पैदा होने के बाद सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले कस्टमर को बच्ची हवाले कर दी। इसके साथ ही इन्हे इनके अकाऊंट में सारा पैसा रिसीव हो गया।

इस दंपती पर शंघाई में मानव तस्करी का केस दर्ज कर इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है।

2012 में हुए एक ऎसे ही मामले में एक चीनी युवा ने आइफोन खरीदने के लिए अपनी किडनी ही बेच डाली थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें