गुरुवार, 3 अक्टूबर 2013

पाली में ट्रिपल मर्डर से सनसनी

पाली में ट्रिपल मर्डर से सनसनी
पाली। जैतारण थाना क्षेत्र के लितरिया गांव में बुधवार रात अज्ञात हमलावर एक दंपत्ती और उनके मासूम दोहिते की हत्या कर फरार हो गए। इस ट्रिपल मर्डर की गुरूवार सुबह जानकारी मिलते ही गांव और आस-पास में दहशत फैल गई। जानकारी होने के आठ घंटे बाद भी पुलिस मौके से शव नहीं उठा पाई।

थाने और वृत्त के लगभग सभी बड़े अधिकारियों की पाली में मुख्यमंत्री यात्रा में ड्यूटी होने के कारण न तो डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच पाया और न ही अन्य साक्ष्य एकत्रित किए जा सके हैं। सीएम का पाली जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम पूरा होने के बाद अधिकारी जैतारण के लिए रवाना हुए हैं।

अलसुबह गांव निवासी 55 वर्षीय बाबूलाल कुम्हार और उनकी पत्नी शांतिदेवी का शव पड़ा देखकर पड़ोसियों में सनसनी फैल गई। ग्रामीण एकत्रित हुए तो उन्हें 12 वर्षीय मासूम का शव भी पड़ा मिला।

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी है। हालांकि निम्बोल चौकी और जैतारण थाने से जाप्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन अभी तक साक्ष्य एकत्र नहीं किए जा सके हैं। थाना प्रभारी अमृत सोनी ने बताया कि वे लितरिया के लिए रवाना हुए हैं, वहां पहुंचकर ही कुछ बता पाएंगे। ऎसे में हत्या किसने की और इसके कारण क्या रहे इसका राज फिलहाल राज ही बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें