गुरुवार, 3 अक्टूबर 2013

चुनाव से पहले जयपुर में शिक्षा मंत्री की पिटाई

चुनाव से पहले जयपुर में शिक्षा मंत्री की पिटाई

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा गुरूवार को जनता के आक्रोश का शिकार हो गए। राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती इलाके में एक स्कूल में 5 कमरों के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री को उन्हीं की पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए,जिसके बाद बात बिगड़ गई। पुलिस की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन पहले धक्का-मुक्की और फिर मारपीट में तब्दील हो गया। प्रदर्शनकारी युवकों ने 66 साल के शिक्षा मंत्री की उम्र का भी लिहाज नहीं किया और चेहरे पर मुक्का तक जड़ दिया। हालांकि,बाद में स्थिति को संभालते हुए पुलिस ने मंत्री को तुरत-फुरत में वहां से निकाल लिया।



जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री बृज किशोर शर्मा को गुरूवार को शास्त्री नगर स्थित भट्टा बस्ती में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां उन्हें अपनी ही पार्टी(कांग्रेस) के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। मंत्री जब बस्ती के गवर्नमेंट स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झण्डे दिखाएं तथा रास्ता रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान उनके साथ बदसलूकी हुई।



मंत्री पर काम नहीं कराने का आरोप



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि शिक्षा मंत्री ने उनके काम नहीं कराए। शिक्षा मंत्री भी एक बारगी कार्यकर्ताओं से उलझ गए लेकिन बाद में पुलिस की मौजूदगी में मामला शांत हो पाया।



इस लिए पहुंचे थे मंत्री शर्मा


शिक्षा मंत्री को स्कूल में 12 लाख रूपए की लागत से टंकी तथा 13 लाख रूपए की लागत से पार्क निर्माण के अलावा सर्वशिक्षा अभियान के तहत बने 5 कमरों का लोकार्पण करना था। इन कार्यक्रमों में उनके साथ जयपुर की महापौर ज्योति खण्डेलवाल भी मौजूद थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें