शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013

जैसलमेर: करोड़ों की अघोषित आय पकड़ी

जैसलमेर: करोड़ों की अघोषित आय पकड़ी
जैसलमेर। जैसलमेर शहर मे आयकर विभाग की टीम की ओर से पत्थर-मार्बल गु्रप के विभिन्न प्रतिष्ठानो मे की गई सर्वे की कार्रवाई मे 2 करोड़ 11 लाख की अघोषित आय सामने आई है।

सूत्रो के मुताबिक गुरूवार देर रात तक चली कार्रवाई मे संबंधित गु्रप ने उक्त अघोषित राशि को सरेंडर किया और अग्रिम टैक्स अदा करने के लिए चेक सौंपे।

गौरतलब है कि आयकर विभाग की टीम ने इस व्यावसायिक गु्रप के विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानो मे एक साथ सर्वे की कार्रवाई कर रिकार्ड को खंगाला और आय-व्यय के हिसाब का मिलान किया।

गुरूवार शाम को शहर के अलग-अलग भागो मे हुई आयकर सर्वे से एकबारगी हड़कम्प मच गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें