गुरुवार, 3 अक्टूबर 2013

राहुल गांधी ने माना, 'अध्यादेश को बकवास बताना मेरी गलती थी'



नई दिल्ली ।। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने माना है कि अध्यादेश को बकवास बताना उनकी गलती थी। उन्होंने कहा कि 'मेरी भावनाएं सही थीं, लेकिन मेरे शब्द जरूरत से ज्यादा कड़े थे।'
Rahul Gandhi


उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें इस बात का एहसास कराया कि उन्हें उन शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। राहुल ने कहा, 'मेरी मां ने मुझे बताया कि मेरे शब्द ज्यादा कड़े थे। मैं मानता हूं कि अध्यादेश को बकवास नहीं बताना चाहिए था। मेरी भावनाएं सही थीं, लेकिन शब्द ज्यादा कड़े हो गए थे।'




गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पार्टी नेता अजय माकन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में जाकर कह दिया था कि जो अध्यादेश सरकार ने राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा है, वह बकवास है और वह मानते हैं कि उसे फाड़कर फेंक देना चाहिए। उनके इस बयान के बाद जैसे देश में राजनीतिक भूचाल आ गया था। कांग्रेस के तमाम नेता राहुल के समर्थन में आ गए और सरकार को यह अध्यादेश वापस लेना पड़ा। अब राहुल ने माना है कि अध्यादेश पर उतना कड़ा बयान देना उनका गलती थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें