प्रत्येक गतिविधि पर रहेगी नजर,
निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष स्थापित
बाडमेर, 10 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2013 के लिए जिला स्तरीय नियन्त्रण कक्ष ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। यह नियन्त्रण कक्ष 24 घण्टे लगातार कार्य करेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि नियन्त्रण कक्ष में चुनाव संबंधी शिकायतें प्राप्त करने के साथ ही निर्वाचन संबंधी सूचनाओं का संकलन और संप्रेषण का कार्य भी किया जाएगा। उन्होने बताया कि जिला परिषद के सहायक अभियन्ता रामलाल चौधरी को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है। उन्होने बताया कि इस नियन्त्रण कक्ष में पांच टेलीफोन लार्इने लगायी गर्इ है तथा यह 24ग्7 घण्टे तक लगातार कार्य करेगा। इस दौरान चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत, समस्या तथा सूचनाओं को इस पर प्रेषित किया जा सकेगा। यहां प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। साथ ही टोल फ्री हैल्प लार्इन भी निर्वाचन गतिविधियों में मदद करेगी। नियंत्रण कक्ष में कम्प्युटर के साथ हार्इ स्पीड के इन्टरनेट तथा एलसीडी टेलीविजन भी लगाया जाएगा जिससे उच्च स्तरीय सूचनाएं संप्रेषण के साथ साथ अन्य स्थानों पर चुनावी गतिविधियों की अधतन जानकारी ली जा सकेगी। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982- 222226, 220732, 220714, 220467, 220136 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें