बाड़मेर लूट कर भाग रहे तीन आरोपी गिरफतार
बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के कल्याणपुरा थानांर्गत अराबा में एक महिला कि आख में मिर्च डालकर गहने लूटने पर पड़ोसी के सहायता से उसे कल्यापुर थाना के पास गिरफतार किया
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार कि रोज करीब एक बजे श्रीमति गीता पत्नी दलपतसिंह जाति राजपुरोहित निवासी अराबा दुदावता अपने खेत में काम कर रही थी, तभी तीन युवक सड़क पर मोटरसाईकिल खड़ी कर उसके पास आए पानी पिलाने का कहा मना करने पर पिछे होकर अपने साथ लाए मिर्ची पावडर इस महिला की आॅंखे में फेका तथा सिर में गुथा हुआ सोने का बोरीया छिन कर भागने लगे महिला चिल्लाई तो पास ही खेत में काम कर रहे प्रविण कुमार दौड़कर आए तब तक वे तीनों अपनी मोटरसाईकिल पर बैठ कल्याणपुर की तरफ भाग गए। प्रविण कुमार ने तत्काल थाने पर सूचना दी तो थाना पर कार्यरत मुख्य आरक्षी अर्जुनराम नं0 829, आरक्षक तनेसिंह 883, धर्माराम 1091 जांवताराम चालक 816 ने तत्परता दिखाते हुए नाकाबन्दी कर मोटरसाईकिल आर0 जे0 19 एस0जेड0 3720 एवं उस पर सवार मुकन्दर उर्फ बबलू पुत्र जेठाराम भील निवासी गेलावास पुलिस थाना झंवर, प्रेम पुत्र सुरजाराम जाति भील निवासी बालाजी रोड़ बोरानाडा जोधपुर, विक्रम पुत्र कालूराम जाति भील निवासी अषोक नगर चानणा भाखर रोड़ जोधपुर को पिदा कर दस्तयाब किए जिनसे लूटा गया बोरीया बरामद किया मोटरसाईकिल के बेग में मिर्ची पावडर का पैकेट भी मिला। इस सम्बन्ध में प्रविण कुमार की रिपोर्ट पर अपराध संख्या 58 दिनांक 30.10.13 धारा 392,324/34 भादसं भादसं दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा सराहनीय कार्य करने से ग्राम कल्याणपुर तथा अराबा के नागरिकों ने हर्श व्यक्त किया।
बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के कल्याणपुरा थानांर्गत अराबा में एक महिला कि आख में मिर्च डालकर गहने लूटने पर पड़ोसी के सहायता से उसे कल्यापुर थाना के पास गिरफतार किया
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार कि रोज करीब एक बजे श्रीमति गीता पत्नी दलपतसिंह जाति राजपुरोहित निवासी अराबा दुदावता अपने खेत में काम कर रही थी, तभी तीन युवक सड़क पर मोटरसाईकिल खड़ी कर उसके पास आए पानी पिलाने का कहा मना करने पर पिछे होकर अपने साथ लाए मिर्ची पावडर इस महिला की आॅंखे में फेका तथा सिर में गुथा हुआ सोने का बोरीया छिन कर भागने लगे महिला चिल्लाई तो पास ही खेत में काम कर रहे प्रविण कुमार दौड़कर आए तब तक वे तीनों अपनी मोटरसाईकिल पर बैठ कल्याणपुर की तरफ भाग गए। प्रविण कुमार ने तत्काल थाने पर सूचना दी तो थाना पर कार्यरत मुख्य आरक्षी अर्जुनराम नं0 829, आरक्षक तनेसिंह 883, धर्माराम 1091 जांवताराम चालक 816 ने तत्परता दिखाते हुए नाकाबन्दी कर मोटरसाईकिल आर0 जे0 19 एस0जेड0 3720 एवं उस पर सवार मुकन्दर उर्फ बबलू पुत्र जेठाराम भील निवासी गेलावास पुलिस थाना झंवर, प्रेम पुत्र सुरजाराम जाति भील निवासी बालाजी रोड़ बोरानाडा जोधपुर, विक्रम पुत्र कालूराम जाति भील निवासी अषोक नगर चानणा भाखर रोड़ जोधपुर को पिदा कर दस्तयाब किए जिनसे लूटा गया बोरीया बरामद किया मोटरसाईकिल के बेग में मिर्ची पावडर का पैकेट भी मिला। इस सम्बन्ध में प्रविण कुमार की रिपोर्ट पर अपराध संख्या 58 दिनांक 30.10.13 धारा 392,324/34 भादसं भादसं दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा सराहनीय कार्य करने से ग्राम कल्याणपुर तथा अराबा के नागरिकों ने हर्श व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें