शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013

खफा दामाद ने ­­पेट्रोल छिड़क ससुर को जलाया

खफा दामाद ने ­­पेट्रोल छिड़क ससुर को जलाया

धौलपुर। जिले के मनियां इलाके के डण्डौली गांव में गुरूवार रात में घर में सो रहे ससुर पर उसके दामाद ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस हादसे मे ससुर गंभीर रूप से झुलस गया।

पुलिस के मुताबिक डण्डौली निवासी अजमेर सिंह पुत्री अनीता की शादी करीब आठ साल पहले गुड्डू निवासी धनौली के साथ हुई थी। रक्षाबंधन पर अनीता मायके डण्डोली गांव में आई थी। इसके बाद ससुराल नहीं गई। 10 अक्टूबर को उसका पति गांव लेने के लिए आया तो ससुर अजमेर सिंह ने दीपावली के त्योहार के बाद अनीता को ले जाने की कहकर गुड्डू को लौटा दिया।

इस पर गुरूवार रात को करीब दो बजे अजमेर सिंह अपने घर के बाहर सो रहा था। रात्रि में आरोपी दामाद गुड्डू घर एक डिब्बे में पेट्रोल भरकर लाया तथा अजमेर सिंह पर डाल दिया तथा आग लगाकर भाग गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें