शनिवार, 19 अक्टूबर 2013

बाड़मेर समदड़ी ग्रामसेवक व सरपंच पुत्र रिश्वत लेते गिरफ्तार



बाड़मेर समदड़ी ग्रामसेवक व सरपंच पुत्र रिश्वत लेते गिरफ्तार 


बाड़मेर समदड़ी



भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को करमावास गांव में कार्रवाई करते हुए करमावास ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक तथा सरपंच पुत्र को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सरपंच पुत्र व ग्रामसेवक ने पट्टे बनाने की एवज में परिवादी से १० हजार रिश्वत की मांग की थी।

एसीबी एएसपी नरपतसिंह ने बताया कि करमावास निवासी परिवादी सुरेश कुमार पुत्र वीरमाराम नाई ने एसीबी के समक्ष परिवाद पेश किया। उसने बताया कि उसने अपने पुश्तैनी मकान के पट्टे बनाने के लिए पिता वीरमाराम पुत्र शंकरराम नाई के नाम से एक साल पूर्व ग्राम पंचायत में फाइल जमा करवाई थी। इसके चार माह बाद उसने दूसरी फाइल जमा करवाई। दोनों पट्टों की एवज में सरपंच पुत्र व ग्रामसेवक ने पांच-पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी। एसीबी टीम की ओर से पेश परिवाद का गुप्त सत्यापन करवाया गया, जो सही पाया गया। शुक्रवार शाम को एएसपी नरपतसिंह, निरीक्षक कैलाश पारिक व अनिल शर्मा के नेतृत्व में स्पेशल यूनिट ने करमावास की महिला सरपंच के पुत्र पुलाराम पुत्र छगनाराम भील को दो हजार रुपए तथा करमावास ग्रामसेवक गोरधनराम पुत्र भीमाराम जीनगर निवासी सिवाना को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एएसपी ने बताया कि पेश परिवाद में परिवादी ने यह भी बताया था कि पट्टे देने के एवज में आरोपी लंबे समय से ऐसे ही रिश्वत वसूल करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें