शनिवार, 19 अक्टूबर 2013

जैसलमेर हास्य कवि सम्मेलन आज, कई नामी कवि आएंगे

हास्य कवि सम्मेलन आज, कई नामी कवि आएंगे 

जैसलमेर  पूनम स्टेडियम में इस दीपावली से पहले शनिवार की रात हास्य पटाखों की जमकर आतिशबाजी होगी। देश के जाने माने कवि हास्य रचनाओं पर श्रोताओं को ठहाके लगाने पर मजबूर कर देंगे। गोल्डन सिटी प्रेस क्लब के सचिव मनीष व्यास ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पूनम स्टेडियम के रंगमंच को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। लोगों के बैठने के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। बेरिकेटिंग, साउंड व लाइटिंग की बेहतरीन व्यवस्था की गई है। व्यास ने बताया कि कवि सम्मेलन का मुख्य आकर्षण हास्य सम्राट सुरेंद्र शर्मा होंगे। श्रोताओं को गुदगुदाने में माहिर शर्मा हंसी के फुहारें छोडऩे के साथ साथ देश की वर्तमान स्थिति पर व्यंग्य भी करेंगे। 




ये कवि देंगे अपनी खास प्रस्तुति

सह संयोजक मनीष रामदेव ने बताया कि सुरेंद्र शर्मा के अलावा देश के अन्य विख्यात कवि भी इस सम्मेलन में चार चांद लगाएंगे। जिनमें मुख्य रूप से लाफ्टर चैलेंज फेम प्रताप फौजदार तथा रासबिहारी गौड़ भी शामिल है। इनके अलावा हास्य कवि जॉनी बैरागी, वीररस कवि योगेंद्र शर्मा, अजातशत्रु, दीपिका माही व अना देहलवी भी अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगी।

श्रोताओं का उमड़ेगा हुजूम

प्रेस क्लब के सचिव व्यास ने बताया कि देश के जाने माने कवियों की उपस्थिति के चलते दर्शकों का हुजूम उमडऩे की उम्मीद है। इसके लिए क्लब की ओर से पूनम स्टेडियम में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर अपना स्थान ग्रहण कर करें और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग करें।

ये होंगे खास मेहमान

पूनम स्टेडियम में आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में खास मेहमानों के रूप में सेशन न्यायाधीश गोरधनलाल मीना, कलेक्टर एन.एल. मीना, एसपी हेमंत शर्मा, डीआईजी बीएसएफ बी.आर. मेघवाल व बी.एस. राजपुरोहित, एयर कमोडोर चंद्रमौलि, नगरपरिषद सभापति अशोक तंवर, यूआईटी चेयरमैन उम्मेदसिंह तंवर मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें