पोकरण
क्षत्रीय युवक संघ के द्वितीय संघ प्रमुख आयुवानसिंह हुडिल की 93वीं जयंती पर ए.के.पब्लिक स्कूल के प्रांगण में देवीसिंह जसोल व चंद्रपालसिंह द्वारा मंगलाचरण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। खंगार सिंह झलोड़ा ने सह गायन के माध्यम से आयुवानसिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रांत प्रमुख उम्मेदसिंह बड़ोड़ा गांव ने बताया कि आयुवानसिंह का जन्म एक मध्यम परिवार में हुआ।
आर्थिक कठिनाइयों तथा तत्कालीन समाज के स्वयं भू नेताओं के विरोध के बाद उन्होंने मारवाड़ राजपूत सभा के महामंत्री बने एवं सुप्त सभा में नई चेतना पैदा की। उन्होंने बताया कि आयुवानसिंह के नेतृत्व में 1949 में चौपासनी आंदोलन, 1952 का प्रथम आम चुनाव, 1956 में भू स्वामी आंदोलन संपन्न हुए।
उन्होंने समाज को पंचसुत्र नाम से एक मंत्र दिया। जयंती समारोह के अवसर पर ए.के.पब्लिक छात्रावास, राजपूत छात्रावास, गुरुकुल छात्रावास, मल्ली नाथ छात्रावास सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें