भारतीय सेना ने कहा है कि LoC पर किसी भी भारतीय गांव में पाकिस्तानी सेना का कब्जा नहीं है. सेना ने पाकिस्तानी फौज द्वारा घुसपैठ किए जाने से जुड़ी खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है.
पाकिस्तानी सैनिकों के भारतीय सीमा में घुसपैठ की खबरें सामने आने के बाद भारतीय सेना ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मौजूदा स्थिति की जानकारी दी. सेना ने कहा कि वह प्रभावित इलाके में ऑपरेशन चला रही है और हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह ने कहा कि स्थिति हमारी सेना के नियंत्रण में है. कार्रवाई में किसी भी तरह की जल्दबाजी करने का मतलब है हमारी सेना को ज्यादा नुकसान होना. यही वजह है कि ठोस निर्णय करके जरूरी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि आगे चलाए जाने वाले ऑपरेशन के बारे में अभी कुछ खुलासा नहीं किया जाएगा.
लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन का यह 9वां दिन है. 10-12 घुसपैठिए भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में थे. घुसपैठियों की ओर से फायरिंग हुई, जिसमें 5 जवान घायल हुए.
सेना ने कहा कि मंगलवार रात को फिर घुसपैठ की कोशिश हुई. सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है. खुद पर पूरा भरोसा जताते हुए सेना ने कहा कि क्षेत्रीय एकता और अखंडता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सेना ने माना कि अब घुसपैठ के पुराने तौर-तरीके में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आई कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के एक गांव पर कब्जा कर लिया है. इसमें बताया गया कि एलओसी के पास कुपवाड़ा जिले का गांव 'सालन बाटा' पाकिस्तानी सैनिकों के कब्जे में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के सैनिक यहां 23 सितंबर से ही डेरा जमाए हुए हैं. अब भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें