शनिवार, 19 अक्टूबर 2013

कानपुर रैली में राहुल गांधी पर बरसे मोदी



कानपुर।। यूपी के कानपुर में बहुचर्चित 'विजय शंखनाद रैली' में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला, तो कांग्रेस का 'डीएनए टेस्ट' ही कर डाला। मोदी ने राहुल पर ताना मारते हुए खुद को गरीबी में पला, तो राहुल को सोने की चम्मच वाला बताया। मोदी ने कहा कि 'शहजादे' ने गरीबी एक मानसिक अवस्था कहकर गरीबों का अपमान किया है। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा लोगों को बांटना कांग्रेस के डीएनए में ही है।
narendra-modi
कांग्रेस के डीएनए में बांटने की नीति
मोदी ने कहा, उन्होंने यह अंग्रेजों से सीखा है.. इन्होंने देश को तोड़ा, जातियों को तोड़ा, राज्यों को तोड़ा...तोड़ना ही उनका करोबार है। कांग्रेस जहां भी गई बंटवारा हुआ। कांग्रेस के खून में है बंटवारे की नीति। हम तोड़ने की नहीं, जोड़ने की राजनीति करना चाहते हैं।' मोदी ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'शहजादे कहते हैं गरीबी कुछ नहीं होती। मेरी पैदाइश गरीबी में ही हुई है। सोने के चम्मच वाले गरीबी क्या जानें। वह भीड़ लेकर गरीबी देखने जाते हैं। वह फटॉग्राफर्स को ऐंगल बताते हैं और फोटो खिंचवाते हैं।'

मोदी ने कहा, 'महंगाई पर कांग्रेस ने देश से वादाखिलाफी की है। महंगाई से गरीब परेशान है। कांग्रेस ने देश को तबाह किया है। वह पिछले 60 सालों से जनता को ठग रही है। अपने गुनाहों को छुपाने के लिए जो कांग्रेस की मदद कर रहे हैं वे भी उतने ही गुनहगार हैं। उनमें से आपके यूपी में भी बैठे हैं।'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस अहंकार में जी रही है। इनको जनता-जनार्दन की परवाह नहीं है। जिनको आपकी परवाह नहीं है, क्या उनकी परवाह करनी चाहिए? आने वाले चुनावों में ऐसी सजा दीजिए कि दोबारा कोई आपसे धोखा न कर सके।' भाषण की शुरुआत में मोदी ने भीड़ से कहा, 'इस भीड़ में सागर देख रहा हूं। आप तीन चार घंटे से इस कड़कती धूप में तपस्या कर रहे हैं। आप जो तपस्या कर रहे हैं... मैं आपको को विश्वास दिलाता हूं यह बेकार नहीं जान दूंगा।'

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के कोने-कोने में प्यार उमड़ रहा है। 1857 की क्रांति में इसी कानपुर की धरती से आवाज उठी थी कि अंग्रेजों से भारत मुक्त कराया जाए। इसी धरती से कांग्रेस मुक्त भारत क्रांति की शुरुआत होनी चाहिए।

कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों पर निशाना
मोदी ने कहा, 'एसपी, बीएसपी और कांग्रेस की तिकड़ी ने देश के विकास को ग्रहण लगाया दिया। इसी तिकड़ी ने पूरे यूपी की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया। यूपी में एक साल में पांच हजार बेकसूरों की हत्या हुई। यूपी में कानून-व्यवस्था चौपट है। उन्होंने ने लोगों से पूछा, 'आपने जिस मुसीबत में जिंदगी गुजारी है। जिस संकट से आप जूझते हैं क्या आप अपने बच्चों का भी ऐसा ही भविष्य देना चाहते हैं? जिन्होंने आपके भविष्य को तबाह किया, उन्हें दोबारा ऐसा नहीं करने देने का संकल्प लीजिए।


एसपी-बीएसपी पर भी निशानाः मोदी ने कहा कि यूपी ने अब तक 8 प्रधानमंत्री देश को दिए लेकिन इस राज्य का कोई जिला या तहसील ऐसा नहीं होगा जिसके लोग मेरे गुजरात में न रहते हों। यदि यूपी का विकास हुआ होता, तो लोगों को अपना घर न छोड़ना पड़ता। रोजी-रोटी के लिए सैकड़ों मील दूर गुजरात तक जाना पड़ता है। आजादी के इतने सालों बाद भी इसी तरह की जिंदगी जीने को मजबूर हैं कि आखिर भरोसा करें तो किस पर करें। एसपी-बीएसपी और कांग्रेस की तिकड़ी ने यूपी की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया। इस तिकड़ी के ग्रहण से यूपी को मुक्त कराना है। मोदी ने कहा, दूसरे बात करते हैं कि नरेंद्र मोदी ने क्या किया, गुजरात में क्या किया, तो बता दूं कि गुजरात की जनता ने तो मुझे 2012 में डिसटिंक्शन से पास कर दिया है।

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था ऐसी है कि पिछले एक साल में 5 हजार से ज्यादा निर्दोष लोगों की हत्याएं हुई हैं, फिर भी एसपी सरकार अपनी वोट बैंक की राजनीति में खेल खेलती रहती है। इन दिनों जिन पर आतंकवाद के गंभीर आरोप लगे हैं, ऐसे लोगों को जेल से छुड़वाने की तैयारियां हो रही हैं। वोट बैंक की राजनीति के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं।

मोदी पर सोच-समझकर फैसला लिया: राजनाथ
रैली में मंच पर मोदी के साथ बीजेपी प्रेजिडेंट राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद थे। भाषण के दौरान बीजेपी प्रेजिडेंट राजनाथ सिंह ने एसपी और बीएसपी पर जमकर निशाना साधा। राजनाथ ने कहा, आज कानपुर में कई फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं। देश के युवा बेरोजगार हो रहे हैं। मोदी की तारीफ करते हुए राजनाथ ने कहा कि मोदी ने गुजरात को मॉडल स्टेट बना दिया। मोदी पर बीजेपी ने सोच-समझकर फैसला लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें