गुरुवार, 10 अक्टूबर 2013

बेटियों का मनाया जन्मदिन



बेटियों का मनाया जन्मदिन

केयर्न इंडिया, हेल्पेज इंडिया, स्मार्इल फाउंडेशन व आर्इर्इसी अनुभाग की ओर से आयोजित किए जा रहे जागरूकता महाअभियान पधारो म्हारी लाडो के तहत गुरूवार को बेटियाेंं का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान जागृति, नेहा व हिमांशी का जन्मदिन मनाया गया। सीएमएचओ डा. फूसाराम बिश्नोर्इ ने कहा कि निशिचत ही इस अभियान के जरिए समाज में जागरूकता आ रही है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत आगामी दिनों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता पैदा की जाएगी ताकि बेटे-बेटियों का भेदभाव समाप्त किया जा सके।

प्रतियोगिता में ये रहे विजेता

कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आशा सहयोगिनी तारीदेवी, गंगादेवी, कृष्णा, शांतिदेवी, नर्सिंग स्टूडेंटस भजनलाल बिश्नोर्इ, दिलीप पालीवाल और दुर्गसिंह राजपुरोहित, मुकेश व्यास, मूलाराम सहारण, चैनाराम आदि विजेता रहे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों के साथ ही राज्य व केंद्रस्तरीय सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें