गुरुवार, 10 अक्टूबर 2013

बाड़मेर भारी मात्रा में अवैध षराब से भरा ट्रक बरामद मुलजिम गिरफतार


बाड़मेर भारी मात्रा में अवैध षराब से भरा ट्रक बरामद मुलजिम गिरफतार


बाड़मेर जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए चालीस लाख की अवेध शराब से भरा ट्रक बरामद किया। सवार्इसिंह गोदारा आर्इ.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार अवैध षराब , लोकल एवम स्पेषल एक्ट की कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 10.10.2013 को लूणसिह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पचपदरा मय जाब्ता वभूतसिह स.उ.नि. , प्रेमकुमार हैड कानि. , अमराराम हैड कानि. , जेठाराम कानि. , गेनाराम मय सरकारी वाहन व चालक बाबूलाल के पारस सर्किल पचपदरा पर नाकाबन्दी के दौरान ट्रक नम्बर जी. जे. 03 ए एक्स 8498 अषोक लिलेण्ड को चैक करने पर अवैध षराब से भरा होने पर व परिवहन करने का फर्जी परमिट दिखाने पर कुल 723 काटर्ुन जिसमें आफिसर चौर्इस के 12000 पव्वे, रिवालूषन जिन के 1728 पव्वे , एरिस्टोकेक्ट के 1824 पव्वे, ग्रीन लेबल की 300 बोतल, रायल स्टेज वीस्की की 840 बोतल, हेवर्डस 5000 बीयर के 7296 केन बरामद कर मुलजिम दल बहादुर पुत्र गंग बहादुर जाति मगर (थापा) उम्र 40 वर्श पेषा ड्रार्इवरिंग निवासी टीकरी तहसील एवं जिला गुड़गांव हरियाणा को गिरफतार किया गया है जिस पर थाना पचपदरा पर अभियोग संख्या 21013 अन्तर्गत धारा 1954 , 1457 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया है उपरोक्त अवैध षराब मुलजिम ,द्वारा भिवाड़ी से बाड़मेर लार्इ जा रही थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें