शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2013

उधारी के पैसे नहीं देने पर दोस्त की हत्या कर खेत में गाड़ दी लाश


उधारी के पैसे नहीं देने पर दोस्त की हत्या कर खेत में गाड़ दी लाश 

 नौ माह पूर्व मृतक के मामा ने दर्ज करवाया था गुमशुदगी का मामला, पुलिस ने तहकीकात के तहत बुधवार को आरोपियों से सख्ती के साथ की पूछताछ तो उगला हत्या का राज 




जसवंतपुरा (जालोर)
जसवंतपुरा के पास किबला गांव के राजीकावास मार्ग स्थित एक खेत पर नौ माह पूर्व एक युवक की उधारी के बीस हजार रुपए नहीं लौटाने पर उसके साथी ने हत्या कर उसकी लाश को खेत में गाड़ दिया। पुलिस के अनुसार फरवरी 2013 में मृतक के मामा कारलू निवासी केसाराम पुत्र वणाराम चौधरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका भांजा दांतलावास निवासी निंबाराम पुत्र हजाराम खुद के खेत में खेती के कार्य से गया था, जिसका पता नहीं चल रहा। थानाधिकारी हरिराम जाट ने निंबाराम की गुमशुदगी के मामले में उसके रिश्तेदारों के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला की निंबाराम परिवार में अकेला ही था। इस पर थानाधिकारी जाट ने सुंधामाता तलहटी चौकी के हैड कांस्टेबल तेजाराम को मामले की जांच दी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी नरसाराम (30) पुत्र उनाराम चौधरी को बुधवार को थाने में लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने निंबाराम की हत्या करना कबूल लिया। आरोपी नरसाराम ने पुलिस को बताया कि उसने भंवरसिंह पुत्र शैतानसिंह निवासी पूरण के साथ मिलकर नौ माह पहले फुहारें के पाइप तथा फावड़े से वार कर निंबाराम की हत्या कर दी। इसके बाद खेत में फसल के बीच उसकी लाश जमीन में गाड़ दी। इस बीच मामले की जानकारी होने पर एएसपी जीवन खां, एसडीएम, डीएसपी प्यारेलाल मीणा, तहसीलदार पंकज जैन व थानाधिकारी हरिराम जाट मौके पर पहुंचे और आरोपी की निशानदेही पर शव निकालने के लिए जमीन की खुदाई शुरू की। खुदाई के दौरान मृतक की हड्डियों के अवशेष बरामद किए। 

> किबला खेत पर पूछताछ करती पुलिस व आरोपी नरसाराम।

आरोपी नरसाराम पुत्र उनाराम ने बताया कि मैंने मृतक को लोन के लिए बीस हजार रुपए उधार दिए थे। रुपए लौटाने की बात पर वह रोजाना टालमटोल करता था। इस बात को लेकर हमारे बीच कहा सुनी हो गई । इसपर मैंने मेरे खेत के पास स्थित मृतक के खेत पर शराब की पार्टी करने के बाद उसकी हत्या कर उसका शव खेत में ही गाड़ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें