गुरुवार, 10 अक्टूबर 2013

दुर्गापुरा सरहद में चार चिंकारों का शिकार

बालोतरा (बाड़मेर)। मंडली थानांतर्गत दुर्गापुरा सरहद में चार चिंकारों को शिकारियों ने निर्दयता से मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों तथा विश्नोई टाइगर फोर्स की सूचना पर वन विभाग तथा पुलिस ने यहां पहुंचकर चार मृत चिंकारों के अवशेष बरामद किए। वन विभाग ने इस मामले में चार आरोपितों को नामजद किया है। इनमें से एक आरोपित को विश्नोई टाइगर फोर्स ने पकड़ कर अधिकारियों के सुपुर्द किया। दुर्गापुरा सरहद में चार चिंकारों का शिकार
मंडली थाना क्षेत्र के दुर्गापुरा गांव की सरहद में कुछ शिकारियों ने लालू राम पुत्र दमाराम के खेत में घात लगाकर चार चिंकारों को मौत के घाट उतारा और इनका गोश्त लेकर फरार हो गए। जबकि अवशेष मौके पर ही छोड़ गए। सूचना मिलने पर मंडली थानाधिकारी महेश श्रीमाली, बालोतरा के रेंजर उगमसिंह चम्पावत मौके पर पहुंचे।

अवशेषों को बरामद कर ग्रामीणों की ओर से पेश रिपोर्ट पर अमाराम पुत्र शंकरराम भील निवासी पतासर, ओमाराम पुत्र खेताराम भील निवासी पतासर, चैनाराम पुत्र खेताराम भील निवासी पताराम, अमानाराम पुत्र नैनाराम मेघवाल निवासी दुर्गापुरा को नामजद कर प्रकरण दर्ज किया है।

विश्नोई टाइगर फोर्स के अध्यक्ष सुनील विश्नोई के अनुसार एक आरोपित अमानाराम मेघवाल को फोर्स के सदस्यों ने दबोचकर वन विभाग व पुलिस को सुपुर्द किया है।

धरना प्रदर्शन की चेतावनी

चार चिंकारों के शिकार को लेकर आक्रोशित विश्नोई समाज और विश्नोइ üटाइगर फोर्स ने रोष जताया है। फोर्स के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है किसभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

अवशेष बरामद

चार आरोपितों को नामजद किया गया है। घटनास्थल से चिंकारों की आठ टांगें, तीन सींग आदि बरामद किए गए हैं। मामले की जांच व आरोपितों की तलाश की जा रही है।

उगमसिंह चम्पावत, रेंजर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें