गुरुवार, 3 अक्टूबर 2013

जयपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 7 अरेस्ट

जयपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 7 अरेस्ट

जयपुर। करधनी थाना क्षेत्र मे पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पीटा एक्ट की कार्रवाई करते हुए वेश्यावृत्ति के अड्डे का भंडाफोड किया है।

पुलिस ने दबिश देकर 7 लोगों को गिरफ्तार कर नकदी, मोबाइल और कार जब्त की है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को करधनी इलाके के ए-70 ग्रीन वाटिका नांगल जैसा बोहरा में वेश्यावृत्ति की सूचना मिली थी।

इसके बाद पुलिस ने दबिश दी तो दो लोगों को अलग-अलग कमरे में लड़कियों के साथ रंगरैलियां मना रहे थे। पुलिस पूछताछ में रूपयों के लिए जिस्म फरोशी करने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने मकान मालिक कल्पना उर्फ सपना बृजवाड़ी, नांगल जैसा बोहरा निवासी प्रदीप सिंह (27), दादी का फाटक निवासी नंदकिशोर (27) कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) निवासी उलाल हक (20) व किशाना शर्मा (20) पिंकी बर्मन (21) व ममता उर्फ पाम्पी (23) को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि बंगाल रहने वाले दो युवक बंगाल से लड़कियां लाकर जयपुर में बेच देते थे। बाद में यहां ग्राहक तलाश कर उन लड़कियों से वेश्यावृति कराया जाता था। पुलिस ने इनसे पांच हजार रूपए,आठ मोबाइल व एक कार जब्त की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें