गुरुवार, 3 अक्टूबर 2013

सीएम की एस्कोर्ट गाड़ी पलटी, सीओ समेत 4 घायल

पाली। जोधपुर से पाली आ रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एस्कोर्ट कर रही एक गाड़ी गुरूवार दोपहर रोहट के निकट पलट गई। हादसे में पुलिस महिला वृत्ताधिकारी (सीओ) समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी को पाली के बांगड़ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से सीओ की गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने उसे जोधपुर के लिए रैफर कर दिया। शेष पुलिसकर्मियों का उपचार पाली में जारी है। सीएम की एस्कोर्ट गाड़ी पलटी, सीओ समेत 4 घायल
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत के गुरूवार को पाली में कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इसके लिए वे जोधपुर से सड़क मार्ग से रवाना हुए। मार्ग में सोजत सिटी की वृत्ताधिकारी निर्मला विश्नोई और तीन पुलिसकर्मियों की टीम ने गहलोत के लिए एस्कोर्टिग की।

पाली के निकटवर्ती कस्बे रोहट में तेज गति से दौड़ रही गाड़ी अचानक संतुलन बिगड़ने से पलट गई। सबकुछ अचानक होने से किसी के समझ में कुछ नहीं आया। इस बीच मुख्यमंत्री का काफिला आगे बढ़ गया। दूसरे लोगों की मदद से निर्मला विश्नोई समेत सभी घायलों को पाली के सरकारी अस्पताल के लिए रवाना किया गया।

सीओ निर्मला के सिर में गंभीर चोट लगी है, जिसके चलते उन्हें तत्काल पाली के अस्पताल से जोधपुर उपचार के लिए भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें