शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2013

दलाल सहित 3 लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

दलाल सहित 3 लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो शुक्रवार को कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी श्रीगंगानगर के यातायात कार्यालय मे कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में तीन लिपिम और एक दलाल शमिल है।

एसीबी ने कनिष्ठ लिपिक गीता सिंह,वीरेन्द्र कुमार और मनीष तोमर को तेरह सौ रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी संजय कुमार ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई कि कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी श्रीगंगानगर के कनिष्ठ लिपिक लाइसेंस बनाने,परमिट बनाने और परमिट में इन्द्राज करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहे है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के उपरान्त भीलवाडा एवं अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भीमसिंह,करण सिंह तथा माधोसिंह उप पुलिस अधीक्षक अजमेर ने टीम गठित करके तीनों लिपिकों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

गीता सिंह को छह सौ रूपए, वीरेन्द्र कुमार को पांच सौ रूपए और मनीष तोमर को दो सौ रूपए लेते हुए कार्यालय में ही गिरफ्तार किया। गीता सिंह के लिए रिश्वत राशि उसके पति रिंकू कपूर द्वारा प्राप्त की थी।

ब्यूरो टीम द्वारा रिंकू कपूर को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अग्रिमकार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें