शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013

यूजीसी नेट के लिए आवेदन 30 तक

यूजीसी नेट के लिए आवेदन 30 तक

अजमेर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा का नोटिफिकेशन हो गया है।

परीक्षा 29 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थी 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

व्याख्याताओं की भर्ती और शोधार्थियों को फैलोशिप के लिए यूजीसी प्रतिवर्ष जून और दिसम्बर में नेट/जेआरएफ परीक्षा कराता है।

इस वर्ष करीब 95 विषयों के लिए परीक्षा होगी। यूजीसी ने वेबसाइट पर सूचना अपलोड कर दी है।

संथाली भाषा शामिल
यूजीसी ने पहली बार संथाली भाषा को भी सूची में शामिल किया है। यह भाषा झारखंड, असम, बिहार, ओडिशा, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल में बोली जाती है। पिछले वर्ष यूजीसी ने असम की बोडो भाषा को सूची में शामिल किया था।

बनाए 84 केंद्र
यूजीसी ने अभ्यर्थियों के लिए 84 विश्वविद्यालयों में केंद्र बनाए हैं। अभ्यर्थी इन केंद्रों में ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट जमा कराने के अलावा आवश्यक जानकारी ले सकेंगे।

आवेदन के लिए फीस
आवेदन के लिए सामान्य आवेदक को 450 रूपए, नोन क्रीमि लेयर ओबीसी आवेदक को 225 रूपए और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी आवेदक को 110 रूपए अदा करने होंगे। परीक्षा में सुबह 9.30 से 10.45 तक पहला, 10.45 से 12 बजे तक दूसरा और 1.30 बजे से 4.00 बजे तक तीसरा पेपर होगा।

ये होंगे पेपर (यूजीसी के मुताबिक)
प्रथम पेपर- 100 अंक, 60 में से 50 प्रश्न करना जरूरी।
द्वितीय पेपर- 100 अंक, सभी 50 प्रश्न अनिवार्य।
तृतीय पेपर- 150 अंक, सभी 75 प्रश्न करना अनिवार्य।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें