गुरुवार, 10 अक्टूबर 2013

200वां टेस्ट सचिन के करियर का आखिरी टेस्ट, सचिन भावुक


मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। बीसीसीआई ने ट्विट के जरिए ये जानकारी दी है। बीसीसीआई के मुताबिक अपने 200वें टेस्ट मैच के बाद सचिन संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। 14 नवंबर से ये टेस्ट मैच शुरू होगा जिसमें भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगा। बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने गुरुवार को सचिन की ओर से एक बयान जारी किया, जिसमें इस बात का उल्लेख है कि वह 200वें टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।



सचिन एकदिवसीय मैचों से पहले ही सन्यास ले चुके हैं। उन्होंने हाल ही में समाप्त चैंपियंस लीग के साथ ही पेशेवर ट्वेंटी-20 क्रिकेट से भी सन्यास की घोषणा की थी। सचिन ने अपने करियर में कई कीर्तिमान बनाए हैं। सचिन ने खुद कहा है कि मेरे लिए ये पल बेहद भावुक हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में क्रिकेट के अलावा और कुछ नहीं सोचा है और मेरे लिए संन्यास लेना बेहद भावुक पल होगा। सचिन 24 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। और लोगों सचिन को देखने के आदी हो चुके हैं और सचिन के बिना क्रिकेट की तुलना ही अजीब लगती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें