गुरुवार, 10 अक्टूबर 2013

130 केन्द्राें पर आज होगी तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा



130 केन्द्राें पर आज होगी तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा
- बाड़मेर जिले में 130 परीक्षा केन्द्राें पर आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में 52964 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियाें की भारी तादाद को देखते हुए उत्तर पशिचम बाड़मेर से जयपुर के मध्य रेलवे स्पेशल परीक्षा एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाएगा।

बाड़मेर, 10 अक्टूबर। बाड़मेर जिले में शुक्रवार को 130 परीक्षा केन्द्राें पर तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। इसमें 52964 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें प्रथम स्तर के 6777 एवं द्वितीय स्तर के 46323 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा के दौरान माकूल सुरक्षा इंतजाम के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

जिला परीक्षा नियंत्रक एवं कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 11 अक्टूबर को प्रथम स्तर की सुबह 9 से 11 बजे एवं द्वितीय स्तर की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे आयोजित होगी। शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित करवाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के साथ सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षार्थियाें की आवाजाही के लिए अतिरिक्त निजी एवं रोडवेज बसाें की व्यवस्था की गर्इ है। बाड़मेर, बायतू, बालोतरा समेत अन्य रेलवे स्टेशनाें पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। रेलवे स्टेशनाें पर परीक्षार्थियाें के ठहराव के लिए टेंट व्यवस्था की गर्इ है।

वीडियोग्राफी: अध्यापक भर्ती परीक्षा के दौरान समस्त परीक्षा केन्द्राें की वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए गए है। परीक्षा संबंधित हर गतिविधि के साथ सीलबंद परीक्षा सामग्री प्रश्न पत्र आदि को सुरक्षित कक्ष में रखने एवं निकासी की वीडियोग्राफी करवाने को कहा गया है।

सहायता केन्द्राें की स्थापना: बाहर से आने वाले परीक्षार्थियाें की सहायता के लिए रेलवे स्टेशन बाड़मेर,बालोतरा एवं राजकीय महाविधालय बाड़मेर में सहायता केन्द्राें की स्थापना की गर्इ है। सहायता केन्द्राें पर टेंट,दरी,मार्इक,पानी के साथ निर्धारित दराें पर चाय, नाश्ते की व्यवस्था की गर्इ है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि इसके तहत रेलवे स्टेशन बाड़मेर पर नायब तहसीलदार तुलसाराम सहायता मोबाइल 9461523835 केन्द्र प्रभारी, बालोतरा रेलवे स्टेशन पर र्इआर्इ जिला रसद अधिकारी खीमाराम मोबाइल 9166517407 को सहायता केन्द्र प्रभारी, राजकीय महाविधालय बाड़मेर में सहायक अभियंता भारमलराम मोबाइल 9950292611 एवं बालोतरा रेलवे स्टेशन पर सहायक अभियंता यशवंत चौधरी मोबाइल 9530301580 को सहायता केन्द्र प्रभारी बनाया गया है। इन व्यवस्थाआें के लिए अधिशाषी अभियंता अशोक गोयल मोबाइल 9414384254 को आल ओवर प्रभारी अधिकारी है। रेलवे स्टेशन पर स्थापित सहायता केन्द्र 11 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से रात्रि 11.30 बजे तक अंतिम रेल गाड़ी के प्रस्थान तक कार्यरत रहेगा। जबकि राजकीय महाविधालय बाड़मेर के मैदान में स्थापित सहायता केन्द्र 11 अक्टूबर को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक कार्यरत रहेगा। इसी तरह तिलक बस स्टेण्ड पर 11 अक्टूबर को सायं 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक रोडवेज का सहायता केन्द्र चलेगा।

बाड़मेर-जयपुर के मध्य चलेगी स्पेशल टे्रन: अध्यापक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की भारी तादाद को देखते हुए उत्तर पशिचमी रेलवे शुक्रवार को बाड़मेर-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेल चलाएगा। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि ट्रेन संख्या 04807 बाड़मेर रेलवे स्टेशन से शुक्रवार शाम 5.45 बजे रवाना होकर 6.14 बजे बायतु, 7.05 बजे बालोतरा, 7.40 बजे समदड़ी, 8.30 बजे लूणी, 9.45 बजे जोधपुर एवं 11.32 बजे मेड़ता रोड़ पहुंचेगी। यह टे्रन शुक्रवार रात्रि 12.10 बजे डेगाना, 1.18 बजे मकराना, 1.38 बजे कुचामन सिटी पहुंचेगी। इसी तरह शनिवार सुबह 5.15 बजे फुलेरा, 5.29 बजे हिरनोदा, 5.40 बजे जोबनेर, 6.03 बजे कनकपुरा एवं 6.25 बजे जयपुर पहुंचेगी।

रेलवे स्टेशनाें पर पुलिस की पुख्ता व्यवस्था: 11 अक्टूबर को परीक्षा समापित के पश्चात बाड़मेर, बायतू, बालोतरा, समदड़ी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली मालानी एक्सप्रेस एवं रात्रि 11.30 बजे की साधारण रेलगाड़ी की रवानगी, बस स्टेण्ड तथा अन्य निर्धारित बस स्टेण्ड, जहां से रोडवेज एवं निजी बसाें की रवानगी होगी। इन स्थानाें पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। इस दौरान तैनात अधिकारियाें को निर्देश दिए गए है कि यह सुनिशिचत करें कि कोर्इ भी परीक्षार्थी रेल एवं बस की छत पर यात्रा नहीं करें,ताकि दुर्घटना की आशंका को टाला जा सके।

फोटोकापी की दुकानें रहेगी बंद: परीक्षा की तिथि को सुबह 8 से सांय 7 बजे तक संबंधित क्षेत्राें में फोटोग्राफी, फैक्स आदि की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

किस विषय के कितने आवेदन: तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2013 में प्रथम स्तर में 6777 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी तरह द्वितीय स्तर की परीक्षा में विज्ञान-गणित विषय में 5036, सामाजिक अध्ययन के लिए 21440,हिन्दी 10933, अंग्रेजी के 3564,संस्कृत 4956, उदर्ू के 394 कुल 46323 आवेदन प्राप्त हुए है।











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें