शनिवार, 19 अक्टूबर 2013

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,10 अरेस्ट

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,10 अरेस्ट

जयपुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो युवकों को बाल यौन शोषण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नाबालिग लड़कियों की सप्लाई करते थे और देहशोष्ाण के लिए मजबूर करते थे।

मामले की जांच कर रहे एसीपी कोतवाली खींव सिंह ने बताया कि गत 11 अक्टूबर को विद्याधर नगर थाना क्षेत्र स्थित सीकर रोड पर देहव्यापार का भंडाफोड़ करते हुए दो युवकों सहित आठ युवतियों को गिरफ्तार किया गया था।

जिसमें से दो युवतियां नाबालिग थी। उन्हें उक्त गिरोह के चंगुल से मुक्त करवाकर रिपोर्ट दर्ज की गई थी और बाल यौन शोष्ाण अधिनियम के तहत जांच की जा शुरू की गई।

इस संबंध में पुलिस ने तफ्तीश करते हुए कालवाड़ रोड स्थित एक होटल में कार्य करने वाले सीकर निवासी प्यारेलाल और एक अन्य आरोपी सुरेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पीडित लड़कियां बांग्लादेश की रहने वाली थी।

आरोपी प्यारेलाल ने एक लड़की को होटल में एक ग्राहक को सप्लाई किया था और इसके बदले सात हजार रूपए लिए थे। वहीं सुरेश भी लड़की को भांकरोटा में कहीं लेकर गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें