*पकड़ से बाहर हुआ डेंगू. . . . .पेंतीस मरीज चिन्हित
*बेमौसम बारिश से और बढ़ी परेशानी *प्रशासन की उदासीनता से लोगो में आक्रोश *सहयोग के लिए आगे आए क्षेत्र के युवा
सिवाना से जितेन्द्र जांगिड की रिपोर्ट
बाड़मेर जिले के सिवाना। कस्बे सहित क्षेत्रभर में फैला डेंगू का प्रकोप अब प्रशासन की पकड़ से बाहर होता नजर आ रहा है।वही पिछले दो दिने से जारी बूंदाबादी से फैले कीचड़ से हालत बद से बदतर होने की आशंका गहरा गई है। इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा इसके नियन्त्रण में नाकाम होने से कस्बेवासियो में रोष व्याप्त है। क्षेत्र के मुठली, मेली, अर्जियाणा, देवन्दी, मिठौडा सहित कस्बे के कुल चालीस मरीजो को चिह्नित किया गया है। सरकार द्वारा निशुल्क चिकित्सा और जाँच का दावा किया जाता है जबकि हकीकत इससे कोसो दूर है। स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो को जाँच और इलाज की समुचित सुविधा नही मिल रही है इससे मजबूर होकर उन्हें निजी चिकित्सालयो में उपचार करवाना पड रहा है। डेंगू के नियन्त्रण को लेकर चिकित्सा विभाग अब तक पूर्ण रूप से नाकाम रहा है। इससे लोगो में काफी रोष व्याप्त है। -सिवाना में सम्भाग के सर्वाधिक मरीज ताजा आंकड़ो के अनुसार जोधपुर संभाग के इस दौर में डेंगू के सर्वाधिक मरीज सिवाना में है।मेडिकल कोलेज जोधपुर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार एमडीएमएच और एमजीएच में आए डेंगू के रोगियों में सर्वाधिक बाड़मेर जिले के सिवाना, बालोतरा और जैसलमेर जिले के है। इस रिपोर्ट के बाद क्षेत्र के लोगो में भय व्याप्त है। -ग्रामीणों में रोष डेंगू को लेकर किसी प्रकार के उपाय नहीं किए जाने से ग्रामीणों में रोष है।मुठली सरपंच मालाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच हाथीराम भील, सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल सैन सहित ग्रामीणों ने गुरूवार को खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस डी बोडा को मूठली के एक दर्जन डेंगू मरीजों की सूची पेश कर गांव में पैराथियम छिड़काव व खून जांच के साथ पुख्ता इलाज के बंदोबस्त करवाने की मांग की। -रक्त देने आगे आए क्षेत्र के युवा जोधपुर के चिकित्सालयो में उपचाररत डेंगू रोग के मरीजो को रक्त की समस्या से निजात दिलवाने के लिए सिवाना युवा संगठन आगे आया है। संगठन के संदीप सांखला, दीपक नायर, महेश कुमार, महबूब खां, विष्णु नायर, कपिल आचार्य, विकास कुमार, दिलावर खां, तुलसीदास वैष्णव, महेन्द्र खंडेलवाल ने जोधपुर में करीब बारह यूनिट रक्त दान किया। . .प्रशासन ने नही उठाए प्रभावी कदम. . कस्बे सहित क्षेत्र भर में फैला डेंगू बहुत ही भयावह रूप ले चूका है । प्रशासन द्वारा इसके नियन्त्रण के लिए प्रभावी कदम नही उठाए जा रहे है। अभी तक चिह्नित मोहल्ले में फोगिंग स्प्रे नही करवाया गया है। -जितेन्द्र जांगिड, उपाध्यक्ष, भाजयुमो, सिवाना नगर . .करवाएँगे स्प्रे. . क्षेत्र में अब तक 35 एनएच-1 डेंगू के मरीज चिह्नित किए गए है। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियो को भी भेज दी गई है। चिकित्सा विभाग द्वारा शीघ्र ही इसके नियन्त्रण के लिए फोगिंग स्प्रे करवाएँगे। -डॉ.एस.डी.बोडा, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी -युवा करे सहयोग डेंगू रोग के प्रभावितों को खून की कमी से अपनी जान गंवानी पड़े इसके लिए क्षेत्र के युवाओ को रक्तदान के लिए आगे आना होगा। आपके रक्त की एक बूंद किसी को जीवनदान दे सकती है। -संदीप सांखला, अध्यक्ष, सिवाना युवा संगठन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें