जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले के अरावली विहार थाने में एक महिला ने झालाना डूंगरी स्थित राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल के बाबू पर हाथापाई करने व दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। एफआईआर में महिला ने मामले से संबंधित रिकॉर्डिग होने का दावा भी किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अलवर जिले के काला कुंआ निवासी 50 वष्ाीüय एक महिला का आरोप है कि उसके पति के स्वर्गवास के बाद उसका पुत्र मृत राज्य कर्मचारी आश्रित कोटे से राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नौकरी लगा था। जिसका करीब एक साल पहले स्थानान्तरण जोधपुर से अलवर हो गया था। आरोप है कि पाठ्य पुस्तक मंडल के एक बाबू ने अपने उच्चाधिकारी से कहकर महिला के बेटे का स्थानांतरण जालौर करा दिया।
तबादले व बोनस के मामले को लेकर पीडिता अपने भतीजे के साथ गांधी नगर थाना इलाका स्थित राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल के कार्यालय आई थी। यहां बाबू ने उसे कमरे में ब्ौठाते हुए उसके साथ आए युवक को बाहर भेज दिया। आरोप है कि इस दौरान पदाधिकारी ने महिला के साथ हाथापाई करते हुए बलात्कार करने का प्रयास किया। पीडिता का दावा है कि इस दौरान की बातें उसकी ओर से रिकॉर्ड की गई हैं।
अलवर जिले से मिली जीरो नंबर की एफआईआर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जाएगी। इस संबंध में जानकारी के लिए पीडिता को भी जयपुर बुलाया जाएगा।
राजेश मलिक, थाना प्रभारी, गांधीनगर
पीडिता थाने आई थी। जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर जयपुर के गांधी नगर थाने को भेज दी गई है। इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है कि एफआईआर में किस पर और क्या आरोप लगाए गए हैं।
गणपत राम चौधरी, थाना प्रभारी, अरावली विहार
जानकारी के अनुसार अलवर जिले के काला कुंआ निवासी 50 वष्ाीüय एक महिला का आरोप है कि उसके पति के स्वर्गवास के बाद उसका पुत्र मृत राज्य कर्मचारी आश्रित कोटे से राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नौकरी लगा था। जिसका करीब एक साल पहले स्थानान्तरण जोधपुर से अलवर हो गया था। आरोप है कि पाठ्य पुस्तक मंडल के एक बाबू ने अपने उच्चाधिकारी से कहकर महिला के बेटे का स्थानांतरण जालौर करा दिया।
तबादले व बोनस के मामले को लेकर पीडिता अपने भतीजे के साथ गांधी नगर थाना इलाका स्थित राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल के कार्यालय आई थी। यहां बाबू ने उसे कमरे में ब्ौठाते हुए उसके साथ आए युवक को बाहर भेज दिया। आरोप है कि इस दौरान पदाधिकारी ने महिला के साथ हाथापाई करते हुए बलात्कार करने का प्रयास किया। पीडिता का दावा है कि इस दौरान की बातें उसकी ओर से रिकॉर्ड की गई हैं।
अलवर जिले से मिली जीरो नंबर की एफआईआर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जाएगी। इस संबंध में जानकारी के लिए पीडिता को भी जयपुर बुलाया जाएगा।
राजेश मलिक, थाना प्रभारी, गांधीनगर
पीडिता थाने आई थी। जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर जयपुर के गांधी नगर थाने को भेज दी गई है। इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है कि एफआईआर में किस पर और क्या आरोप लगाए गए हैं।
गणपत राम चौधरी, थाना प्रभारी, अरावली विहार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें