देश की सेवा ही सर्वोच्च सेवा है : पटेल गल्र्स कॉलेज की चारदीवारी का भी सांसद देवजी पटेल ने किया उद्घाटन जालोर. राजकीय महिला विद्यालय में बुधवार को चारदीवारी के लोकार्पण कार्यक्रम में लोकार्पण पट्टिका पर विधायक कोटे का नाम नहीं लिखने तथा दो भाजपा पदाधिकारियों तथा छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष का नाम देखकर विधायक ने नाराजगी जताते हुए कार्यक्रम में भाग नहीं लिया। इसके बाद छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में भी मंच पर उन्होंने सांसद देवजी पटेल के समक्ष इस बात को लेकर नाराजगी जताई, बाद में बातचीत के दौरान सहमति बनने पर विधायक और सांसद आपस में गले मिले। इसपर विधायक ने भी सांसद को उनके जन्मदिन की बधाई दी। प्राचार्य मधुसूदनसिंह राठौड़ ने बताया कि विधायक व सांसद की सहमति मिल गई है तथा लोकार्पण पट्टिका को एक-दो दिनों में ही बदल दिया जाएगा। राजकीय महिला महाविद्यालय में बुधवार को सांसद देवजी एम पटेल व विधायक रामलाल मेघवाल की उपस्थिति में छात्रसंघ कार्यालय का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू सोलंकी, प्राचार्य मधुसूदनसिंह राठौड़, छात्र संघ परामर्शदाता बीएल कुम्हार, उपाध्यक्ष पिंटा कंवर, महासचिव मनीषा राजपुरोहित, संयुक्त सचिव पारुल मेघवाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चंदा राठौड़, कृतिका शर्मा व आरती गर्ग मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद सांसद देवजी पटेल ने छात्रसंघ कार्यालय के विधिवत उद्घाटन की घोषणा करते हुए कहा कि देश सेवा ही सर्वोच्च सेवा है। हमेशा से पढ़ाई में आगे रहने वाल छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर निष्ठा से जनता व देश की सेवा करनी चाहिए। विधायक रामलाल मेघवाल ने छात्रसंघ के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में शिक्षा के लिए जिले में सभी सुविधाएं उपलब्ध है। छात्राओं को पढ़-लिखकर उच्च पदों पर आसीन होकर जिले का नाम रोशन करना चाहिए। कार्यवाहक अध्यक्ष पिंटा कंवर ने स्वागतीय भाषण प्रस्तुत किया। इसके बाद अतिथियों ने फीता काटकर छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन सुदर्शनसिंह राठौड़ ने किया। प्राचार्य मधुसूदनसिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर हिम्मतसिंह राठौड़, बीएल देवड़ा, ओमप्रकाश विश्रोई, भाजयुमो महामंत्री सुरेंद्र जांगिड़, सरस्वती मेघवाल, अमृता मेघवाल व अमन मेहता सहित कई गणमान्य नागरिक व महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी। जालोर. महिला कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मौजूद छात्राएं व लोग। जालोर.महिला कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथि। |
गुरुवार, 26 सितंबर 2013
देश की सेवा ही सर्वोच्च सेवा है : पटेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें